Home » राजस्थान » शहर चलो अभियान के संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना करें तैयार:प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग

शहर चलो अभियान के संचालन के लिए प्रभावी कार्ययोजना करें तैयार:प्रमुख शासन सचिव, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग

मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मार्गदर्शन और मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में आमजन को सुगम जीवन प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे शहर चलो अभियान की तैयारियों को लेकर मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग के सभागार में प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्टि और शासन सचिव रवि जैन द्वारा राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक ली गई। नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव देबाशीष पृष्टि ने सभी नगरीय विकास न्यास के सचिव को निर्देशित करते हुए कहा की शहर चलो अभियान के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूर्ण करना सुनिश्चित करें,कैम्प से पूर्व रोड,सीवरेज प्रणाली, लो लेइंग एरिया आदि का सघन निरीक्षण कर जलभराव वाली जगहों पर मड पम्प के सहारे जलनिकासी की जाए,साथ ही कैम्प के अंतर्गत किए जाने वाले मरम्मत एवं निर्माण कार्यों की तैयारी तत्काल शुरू की जाए।उन्होंने कहा की समयबद्ध तरीके से कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए,ताकि शहरी निकायों और गाँवों में बुनियादी सुविधाओं का सदृढ़ीकरण हो और सेवाओं के क्रियान्वयन को नई गति मिल सके।

अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा यह अभियान

स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने कहा की राज्य सरकार की मंशानुसार शहर चलो अभियान के माध्यम से अधिकाधिक लोग को लाभान्वित करना हमारा लक्ष्य है,इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए साथ ही अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर वहाँ की समस्याओं के बारे में जानकारी ली जाए।साथ ही जैन ने कैम्प स्थल पर सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के सख़्त निर्देश दिए उन्होंने कहा की कैम्प स्थल के आसपास डस्टबिन अनिवार्य रूप से लगाए ताकि वहाँ कचरा न फैले।इसी के साथ ही उन्होंने कैम्प स्थल के पास वृक्षारोपण के भी निर्देश दिए।साथ ही जैन ने कहा की अंत्योदय की संकल्पना को साकार करने में यह अभियान मील का पत्थर साबित होगा।

जनोपयोगी कार्यों को मिलेगी प्राथमिकता

साथ ही रवि जैन ने बताया की इस अभियान के तहत सभी नगरीय निकायों में सफाई व्यवस्था सुधार,नई स्ट्रीट लाइट, आवारा पशुओं की रोकथाम,जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र जारी करना,सार्वजनिक स्थलों का रखरखाव,सड़कों की मरम्मत जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जाएंगे।इसके अलावा पीएम स्वनिधि ऋण वितरण , सीएम स्वनिधि ऋण वितरण,पीएम सूर्यघर योजना के आवेदन प्राप्त करने , स्कूल व आंगनबाड़ियों की मरम्मत, अनुमोदित योजनाओं के पट्टे जारी करना, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र,अटल पेंशन योजना,विधवा/विकलांग पेंशन आदि के आवेदन प्राप्त कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली महाराणा प्रताप एवं ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास,प्राचीन धरोहर तथा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित