जिले के प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने रविवार को अखिल भारतीय तेरापंथी युवक परिषद के सौजन्य से आयोजित होने वाले महा रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया।यह रक्तदान शिविर 17 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
*रक्तदान महादान है:मंत्री कुमावत*
पोस्टर विमोचन के अवसर पर जिला प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत ने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया।उन्होंने कहा रक्तदान महादान है।उन्होंने बताया कि हमारा दिया गया रक्त कई जिंदगियों को नया जीवन दे सकता है।साथ ही कुमावत ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लें और 17 सितंबर को आयोजित होने वाले महा रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 11