Home » राजस्थान » RAS की पत्नी को ठगने के मामले में 12वीं-पास गिरफ्तार:विदेश में बैठे ठगों से बहन के खाते में रुपए मंगवाए, केरल से पकड़ा गया

RAS की पत्नी को ठगने के मामले में 12वीं-पास गिरफ्तार:विदेश में बैठे ठगों से बहन के खाते में रुपए मंगवाए, केरल से पकड़ा गया

अजमेर में आरएएस अफसर की प्रोफेसर पत्नी को फोन पर धमकी देकर ठगी के मामले में केरल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके कब्जे से ठगी के साढ़े 3 लाख रुपए भी रिकवर कर महिला प्रोफेसर के अकाउंट में जमा करवाए गए हैं। आरोपी सिर्फ 12वीं पास है, जिसने ठगी का पैसा अपनी बहन के खाते में डलवाया था। विदेश मे बैठे ठगों के संपर्क में था। साइबर थाना पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

सीओ हनुमान सिंह ने बताया कि मामले में प्रोफेसर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। टीम की ओर से ठगी का पैसा जिस भी अकाउंट में ट्रांसफर हुआ उनकी डिटेल खंगाली गई। अकाउंट्स की जांच करते हुए टीम केरल पहुंच गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए जिला कासरगोड निवासी मोहम्मद इस्माइल सीके (29) पुत्र नफीस को गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से 3:30 लख रुपए ठगी के रिकवर किए गए हैं। पुलिस ने रिकवर कर अमाउंट प्रोफेसर महिला के अकाउंट में जमा करवा दिए हैं।

बहन के अकाउंट में ठगी का पैसा मंगवाया

सीओ हनुमान सिंह ने बताया कि आरोपी मोहम्मद इस्माइल लंबे समय से दुबई में जॉब कर रहा था। अप्रैल 2025 में ही वापस अपने गांव आया था। पूछताछ में बताया कि वह विदेश में ठगों से संपर्क में था। RAS अफसर की ठगी का अमाउंट आरोपी ने अपनी बहन के अकाउंट में डलवाया था। बाद में उसे विड्रोल करवा लिया था।

सीओ ने बताया कि मामले में ठगी का पैसा और किस अकाउंट में गया इसे लेकर भी जांच की जा रही है। मुख्य आरोपियों को लेकर भी आरोपी से पूछताछ जारी है।

RAS पत्नी को मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखाया

सीओ हनुमान सिंह ने बताया कि 30 अगस्त 2025 को क्रिश्चियन गंज निवासी प्रोफेसर रुचि माथुर पत्नी हेमंत स्वरूप माथुर की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया था। इसमें उन्होंने बताया था कि उनके मोबाइल नंबर पर DOT अधिकारी का कॉल आया और कहां की आपके नाम से सिम का सेक्सुअल हैरेसमेंट भेजने की जानकारी दी गई। ठगों ने वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल कर बेंगलुरु सीबीआई अफसर बताते हुए उसके खिलाफ सजाकत खान मनी लोडिंग केस का हवाला देकर मुखिया आरोपी बात कर गिरफ्तारी करने और RAS पति को सस्पेंड करवाने की धमकी देकर फेक दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेजें और गिरफ्तारी का डर दिखाया गया। बाद में अकाउंट की जानकारी लेकर 750000 हड़प लिए थे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ली महाराणा प्रताप एवं ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के गौरवशाली इतिहास,प्राचीन धरोहर तथा जनजातीय संस्कृति को संरक्षित और संवर्धित