Home » राजस्थान » राजस्थान में कानून व्यवस्था पर विधायक का तंज:भाजपा का नारा था नहीं सहेगा राजस्थान, अब कहना पड़ेगा हमसे नहीं संभलेगा

राजस्थान में कानून व्यवस्था पर विधायक का तंज:भाजपा का नारा था नहीं सहेगा राजस्थान, अब कहना पड़ेगा हमसे नहीं संभलेगा

चौमूं विधायक डॉ. शिखा मील बराला ने विधानसभा में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान चौमूं उपखंड की स्थिति पर चिंता जताई।

विधायक ने बताया कि अतिवृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट हो गई हैं। खेतों से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। थानों में महिलाओं की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की जाती है।

चौमूं के ग्रामीण इलाकों में चोरी, अपहरण और लूट की वारदातें बढ़ी हैं। नशे का कारोबार फैल रहा है। युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं। राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट में जयपुर को देश के असुरक्षित शहरों में रखा गया है।

बराला ने कहा कि बालिकाओं के अपहरण, विदेशी पर्यटकों से रेप और कार्यस्थलों पर उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर महिला सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया।

विधायक ने याद दिलाया कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ का नारा दिया था। अब हालात ऐसे हैं कि कहना पड़ रहा है ‘हमसे नहीं संभलेगा राजस्थान’। उन्होंने कहा कि जो सरकार जनता को सुरक्षा नहीं दे सकती, वह कल्याणकारी नहीं हो सकती।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

जोधपुर में गोल्ड छुड़ाकर भागा ठग:एक कंपनी से लोन लिया, दूसरी का गोल्ड छुड़ाया, कर्मचारी को चकमा दिया

जोधपुर में एक ठग ने गोल्ड लोन कंपनी को ठगने का अनोखा मामला सामने आया है। ठग ने गोल्ड लोन