फर्जी कागजात से जमीन बेचकर धोखाधड़ी करने के मामले में चार साल से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी आरोपी को पीसांगन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में तीन आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। एक आरोपी की पुलिस को अब भी तलाश है।
किशनगढ़ के तेली मोहल्ला मंदनगंज निवासी हेमलता पत्नी जयकिशन शर्मा ने अपनी जमीन आरोपी रामफुल शर्मा व अन्य द्वारा फर्जी इकरारनामा तैयार कर बेचाने के संबंधी मामला 25 अक्टूबर 2021 को दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के बाद रामफुल शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा, अमित शर्मा पुत्र रमेशचंद शर्मा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में मुख्य आरोपी सम्पत सिंह पुत्र जीवण सिंह निवासी मेड़ता सिटी लम्बे समय से फरार चल रहा था। उस पर पांच हजार का इनाम घोषित किया हुआ है। मुखबिर की सूचना पर जिला स्पेशल टीम द्वारा मेड़ता सिटी, नागौर से डिटेन किया जाकर पीसांगन थाने के सुपुर्द किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। अन्य वांछित ईनामी आरोपी कमल सिंह की तलाश जारी है।
