Home » राजस्थान » सिंचाई विभाग ने जारी किया बारिश का आंकड़ा, राजस्थान में अब तक सामान्य से 53.3% अधिक बारिश

सिंचाई विभाग ने जारी किया बारिश का आंकड़ा, राजस्थान में अब तक सामान्य से 53.3% अधिक बारिश

जयपुरः सिंचाई विभाग ने बारिश का आंकड़ा जारी किया है. प्रदेश में अब तक सामान्य से 53.3% अधिक बारिश हुई है. बांधों में कुल भराव क्षमता का 59.76 प्रतिशत पानी आया है. पिछले 24 घंटे में 70.02 एमक्यूएम पानी आया है. इस मानसून अब तक 177 बांध लबालब हुए है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश का आंकड़ा सामने आया है. जैसलमेर जिले पर बारिश का जोर रहा है. 3 स्थानों पर अति भारी और एक स्थान पर भारी बारिश हुई है. जैसलमेर के नाचना में 140 एमएम बारिश दर्ज की गई है.

जबकि चांधन में 128 और पोकरण में 123 एमएम बारिश दर्ज हुई है. गंगानगर में दो स्थान, बीकानेर व नागौर में एक-एक स्थान पर भारी बारिश हुई है.

 

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक