Home » राजस्थान » भिवाड़ी ज्वेलर्स लूट-मर्डर केस, तीसरा आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार:कोर्ट ने भेजा जेल, आज प्रोडेक्शन वारंट पर राजस्थान ला सकती है भिवाड़ी पुलिस

भिवाड़ी ज्वेलर्स लूट-मर्डर केस, तीसरा आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार:कोर्ट ने भेजा जेल, आज प्रोडेक्शन वारंट पर राजस्थान ला सकती है भिवाड़ी पुलिस

भिवाड़ी के कमलेश ज्वेलर्स के मालिक की हत्या-लूट मामले का तीसरा आरोपी दिल्ली में गिरफ्तार हुआ है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को आरोपी अजय ऊर्फ गोलू को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब भिवाड़ी पुलिस शुक्रवार को आरोपी अजय को प्रोडक्शन वारंट पर लेने का प्रयास करेगी।

बता दें कि, इससे पहले भिवाड़ी पुलिस इस मामले में दो आरोपियों प्रीत और अनिल नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। घटना के बाद प्रीत दिल्ली में छुपा हुआ था। 26 अगस्त की शाम करीब 7:30 बजे पुलिस उसे पकड़ कर भिवाड़ी लाई थी। उसे पकड़ने में उसके चाचा ने ही सहयोग किया था। उसका चाचा दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है।

वहीं 30 अगस्त को भिवाड़ी पुलिस ने अनिल को हरियाणा के हांसी से पकड़ा था। गिरफ्तारी इस दौरान बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। बदमाश नीचे गिर गया और उसका एक पैर टूट गया था।

ये था मामला

बता दें कि, 23 अगस्त की रात 7:30 बजे भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट में कमलेश ज्वेलर्स में वारदात हुई थी। 5 बदमाशों ने शोरूम मालिक जयसिंह, उसके भाई मधुसूदन और बेटे वैभव से मारपीट की थी। जयसिंह और मधुसूदन को गोली मार दी थी। इलाज के दौरान जयसिंह की मौत हो गई थी। इस वारदात में एक सिक्योरिटी गार्ड को भी गोली लगी थी। गार्ड दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक