Home » अंतर्राष्ट्रीय » महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, 2014 के बाद हुआ देश का विकास, आतंकवाद का हुआ खात्मा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले, 2014 के बाद हुआ देश का विकास, आतंकवाद का हुआ खात्मा

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर मिरा भयंदर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद देश का विकास हुआ है. आतंकवाद का खात्मा हुआ है. दुनिया में भारत का डंका बजा है. एक समय देश में सिर्फ घोटाले आते थे. 10 साल में एक भी घोटाला आया है क्या ? मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन तो महा ठगबंधन है. हरियाणा में भी न जाने ये लोग क्या-क्या कहते थे. आने वाले 20-25 साल तक केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार रहने वाली है.

राजस्थान की भाजपा सरकार की उपलब्धि गिनाई. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि 50% संकल्प पत्र तो 11 महीने में पूरा किया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र और देश को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. आने वाले समय में मुंबई में विकास के काम और तेजी से होंगे. महाअघाड़ी गठबंधन सिर्फ महा ठगबंधन है. तुष्टिकरण झूठ और भ्रष्टाचार के आधार पर ये लोग चले हैं. कांग्रेस के सभी बड़े नेता जमानत पर छूटे हुए हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराणा प्रताप की धरती है. उनके नाम से ही वीरता के कंपन की अनुभूति होती है. राज्य की पन्नाधाय मीरा और अमृता देवी को याद किया. प्रवासी राजस्थानियों से कहा कि आपने अपनी मेहनत से यहां पहचान बनाई है. हमारी संस्कति हमारे पूर्वजों ने कहा है. पूर्वजों की विरासत को संभालकर रखना है.

 

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक