चित्तौड़गढ़ : चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. रावतभाटा से गई बस पलट गई है. जिसमें 2 यात्रियों की मौत हो गई है. देर रात कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर हादसा हुआ था.
हादसे में रावतभाटा निवासी अरविंद सिंह और अंतिम वैष्णव की मौत हुई है. बस रावतभाटा से 43 यात्री लेकर रात 10 बजे रावतभाटा से रवाना हुई थी. रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा के लिए निजी बस निकली थी. हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए है.

Author: Kashish Bohra
Post Views: 91