जयपुर सुनील शर्मा अक्षय तृतीया पर शहर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आतंकवाद उन्मूलन संकल्प के साथ पहलगाम में मृतक देश के सपूतों को श्रद्धांजलि के साथ भगवान परशुराम जन्मोत्सव पूजन समारोह मनाया जायेगा।प्रदेश स्तरीय पूजन समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगे साथ ही विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी,लोकसभा सांसद मंजु शर्मा, विधायक बालमुकुंद शर्मा,विधायक गोपाल शर्मा,विधायक प्रशांत शर्मा, जयपुर शहर की मेयर डॉ सौम्या गुर्जर, कुसुम यादव और अन्य अतिथि रहेंगे ।
पूजन समिति के अध्यक्ष व विप्र महासभा के संस्थापक सुनील उदेईया ने बताया कि प्रदेश के क़रीब बीस संगठन एक साथ प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में भगवान परशुराम का पूजन करते है।अक्षय तृतीया का दिन विशेष शुभ और अमृत लाभ का होता है।इसी दिन त्रेता युग की शुरुआत हुई थी बद्रीनाथ धाम के पट खुलते है,भगवान शंकर ने अन्नपूर्णा देवी से अन्न की माँग की थी इसलिए अन्नपूर्णा देवी का विशेष पूजन होता है।युधिष्ठिर कि अक्षयपात्र नामक वर्तन मिला जिससे निर्धन और ग़रीब लोगो को भोजन की पूर्ति हमेशा होती है इस दिन दान का पुण्य भी अक्षय होता है।इसी दिन वेदव्यास ऋषि ने महाभारत लिखना शुरू किया साथ ही पृथ्वी पर गंगा नदी का उद्भव हुआ था इन कई कारणों से अक्षय तृतीया का दिन महत्वपूर्ण है।साथ ही इस दिन का इंतज़ार ऋषि मुनि और देवी देवता भी करते है क्योंकि इस दिन यज्ञ हवन पूजा पाठ से साधना और शक्ति को बढ़ाने में विशेष ताक़त मिलती है।साथ ही सुनील उदेईया ने सभी से निवेदन किया है कि पूजन में आकर विशेष अमृत लाभ ले।
