Home » राष्ट्रीय » पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान में किया साइबर अटैक:शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक की, लिखा- अगला हमला गोलियों से नहीं टेक्नोलॉजी से होगा

पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान में किया साइबर अटैक:शिक्षा विभाग की वेबसाइट हैक की, लिखा- अगला हमला गोलियों से नहीं टेक्नोलॉजी से होगा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान साइबर तरीके से भी युद्ध में जुट गया है। मंगलवार को पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान के शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर दिया। पाकिस्तानी हैकर्स ने राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट कर भारत के खिलाफ बयानबाजी की है। लिखा- पाकिस्तान साइबर फोर्स। अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा।

शिक्षा विभाग की ओर से वेबसाइट को रिकवर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हैकर्स ने आपत्तिजनक कंटेंट लिखा…

शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर हैकर्स ने आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया है।
शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर हैकर्स ने आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया है।

पाकिस्तान के सोशल मीडिया हैंडल्स पर भारत ने लगाई लगाम पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच विवाद लगातार बढ़ गया। बीते दिनों भारत ने जहां पाकिस्तानी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स को पूरी तरह बैन कर दिया है। अब पाकिस्तान हैकर्स की ओर से भारत की सरकारी वेबसाइट पर हमला किया जा रहा है।

सोमवार रात पाकिस्तानी हैकर्स ने स्वायत्त शासन और नगरीय विकास विभाग (DLB) और जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की वेबसाइट को हैक कर इसी तरह की पोस्ट की थी। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में कंटेंट पोस्ट किया था। हालांकि इन दोनों वेबसाइट को रिकवर कर लिया गया था। मंगलवार सुबह शिक्षा विभाग की वेबसाइट को हैक कर लिया गया।

शिक्षा विभाग की वेबसाइट सर्च करने पर फैंटास्टिक टी क्लब लिखा है। साथ ही पाकिस्तान साइबर फोर्स भी लिखा है।
शिक्षा विभाग की वेबसाइट सर्च करने पर फैंटास्टिक टी क्लब लिखा है। साथ ही पाकिस्तान साइबर फोर्स भी लिखा है।

आईटी विंग को एक्टिव किया शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया- शिक्षा विभाग की आईटी विंग को एक्टिव किया है। फिलहाल वेबसाइट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। रिकवरी का काम तेजी से किया जा रहा है। विभाग ने साइबर सुरक्षा एजेंसियों को भी इस घटना की सूचना दी है। जांच शुरू कर दी गई है कि इस साइबर हमले के पीछे कौन-सा ग्रुप सक्रिय है और किस तरह की जानकारी को नुकसान पहुंचाया गया है।

उन्होंने कहा- कोई संवेदनशील डाटा लीक होने की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सभी सिस्टम की व्यापक जांच करवाई जा रही है।

हैकर्स ने यह लिखा हैकर्स ने एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उस पर पाकिस्तान साइबर फोर्स लिखा है। इसमें पहलगाम हमले के पीड़ितों को एक्टर बताया है। साथ ही धमकी दी है कि आपने आग लगाई, अब पिघलने के लिए तैयार हो जाओ। अगला हमला गोलियों से नहीं, टेक्नोलॉजी से होगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक