Home » राजस्थान » धोखाधड़ी का मामला:एसएनजी ग्रुप के डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता अब हिस्ट्रीशीटर, धोखाधड़ी के 84 केस दर्ज हैं

धोखाधड़ी का मामला:एसएनजी ग्रुप के डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता अब हिस्ट्रीशीटर, धोखाधड़ी के 84 केस दर्ज हैं

पुलिस ने बिल्डर एसएनजी ग्रुप के डायरेक्टर सत्यनारायण गुप्ता के खिलाफ विद्याधरनगर थाने में हिस्ट्रीशीट खोल दी। सोमवार को इसके आदेश डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने जारी किए। 54 वर्षीय बिल्डर गुप्ता के खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थानों में जमीन संबंधित धोखाधड़ी के 84 केस दर्ज हैं। हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद डीसीपी ने विद्याधरनगर एसएचओ को गुप्ता की निगरानी के आदेश दिए हैं।

आरोपी विद्याधर नगर स्थित जैम्स कॉलोनी में रहता है, जो बनीपार्क स्थित एसएनजी रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर है। आरोपी के खिलाफ विद्याधर नगर, अशोक नगर, भट्टा बस्ती, कोतवाली, माणक चौक, सिंधी कैंप, बनीपार्क, करधनी, बजाज नगर, सेज, चित्रकूट, भांकरोटा, हरमाड़ा, कालवाड़, विश्वकर्मा, मुरलीपुरा व सदर सहित कई थानों में 83 केस दर्ज हैं। इसके अलावा सत्यनारायण गुप्ता के खिलाफ सीबीआई में भी एक दर्ज है। गुप्ता पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार हो चुका है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले ही कुछ पीड़ित लोग एसएन गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ए​डिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप से मिले थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि गुप्ता अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों के साथ धोखाधड़ी कर चुका है। आरोप लगाया कि बिल्डर गुप्ता ने बेटी मीनल, बेटे पार्थ व मां सुशीला के साथ मिलकर जमीन मालिकों से जॉइंट वेंचर के नाम पर समझौते किए। बाद में फ्लैट्स व भूखंड देने के बहाने पैसे वसूले। हिस्ट्रीशीट के आदेश जारी करने के साथ ही विद्याधर नगर एसएचओ को जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए। जयपुर पुलिस ने कुछ समय पहले श्याम नगर थाने में जमीनों के काम करने वाले ज्ञानचंद अग्रवाल के खिलाफ भी हिस्ट्रीशीट खोली थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक