Home » राजस्थान » डीजे फ्लोर पर युवक की चाकू मारकर हत्या:मनपसंद गाने पर डांस करने को लेकर हुआ था विवाद, 9 के खिलाफ केस दर्ज

डीजे फ्लोर पर युवक की चाकू मारकर हत्या:मनपसंद गाने पर डांस करने को लेकर हुआ था विवाद, 9 के खिलाफ केस दर्ज

डीजे पर डांस करने के विवाद में एक युवक की चाकू मारकर ​हत्या कर दी गई। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बूंदी के नैनवां इलाके के लक्ष्मीपुरा गांव में सोमवार रात एक शादी समारोह के दौरान हुई।

डांस करते समय हुआ विवाद

नैनवां थाने के थानाधिकारी कमल सिंह ने बताया कि अरन्या निवासी खुशीराम (27) अपनी बहन से मिलने लक्ष्मीपुरा आया था। उसकी बहन के पड़ोसी के यहां लड़के की शादी थी। जिसमें खुशीराम दूल्हे की बिंदोरी में डीजे पर डांस कर रहा था। इसी दौरान मनपसंद गाने पर डांस करने को लेकर कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और युवकों ने खुशीराम पर चाकू व लाठियों से हमला कर दिया। हमले में खुशीराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर नैनवां पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने घायल खुशीराम को नैनवां अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे इलाज के लिए बूंदी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन बूंदी ले जाते समय खुशीराम की रास्ते में मौत हो गई।

9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी नैनवां थाना पुलिस।
9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी नैनवां थाना पुलिस।

वारदात की सूचना पर डीवाईएसपी राजू लाल मीणा मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। नैनवां अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

चाकू से किडनी में लगी चोट

मेडिकल बोर्ड के अनुसार चाकू से हमला होने पर किडनी पर गंभीर चोट आ गई। जिससे मौत हो गई। युवक के शरीर पर पहले मारपीट करने के भी निशान भी हैं। फिलहाल मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट लैब में भेजी है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो सकेगा। मेडिकल बोर्ड में डॉ. समुद्र लाल मीणा, डॉ. एलपी नागर शामिल रहे।

9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के जीजा रामबिलास की रिपोर्ट पर पुलिस ने रामसहाय, कैलाश, शिवम, अंकित, सोनू, मनराज, नरसी और गीताराम सहित नौ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। एफएसएल और एमओबी टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल गांव में स्थिति शांतिपूर्ण है। खुशीराम ट्रक ड्राइवर था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

जयपुर में स्कॉर्पियो गाड़ी से बैग चोरी:खरीदारी करने आए थे मार्केट, पत्थर मारकर तोड़ा विंडो मिरर

जयपुर में स्कॉर्पियो गाड़ी से बैग चोरी का मामला सामने आया है। खरीदारी करने मार्केट आने पर पत्थर मारकर बदमाशों