बांसवाड़ा डीएसटी टीम की तत्परता से गढ़ी थाना पुलिस ने 223 ग्राम अफीम जब्त की है।
बिना नंबरी बाइक से आने की सूचना थी
डीएसटी टीम प्रभारी विवेकभान सिंह ने बताया कि आज दिन में सूचना मिली थी कि आज भीमसौर की तरफ एक बाइक लेकर आ रहा युवक अफीम सप्लायर है। उसकी बाइक भी बिना नंबर की है। युवक के प्रतापगढ़ जिले से गढ़ी थाना क्षेत्र के डडूका गांव में अफीम देने जाने की सूचना मिली थी।
भागने लगा तो पकड़ा
इस सूचना पर तत्काल थाने से सीआई रोहित कुमार सिंह जाब्ते के साथ भीमसौर पहुंचे। सीआई ने बताया कि जांच सामग्री लेकर टीम गांव की सीमा पर पहुंची और नाकाबंदी की। कुछ देर बाद सेमलिया गांव की तरफ से एक बाइक सवार आता हुआ दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वो भी बाइक घुमाने लगा लेकिन जाब्ते ने घेर कर पकड़ लिया।
जांच में जुटी पुलिस
बाद में उससे नाम पूछा तो उसने बताया कि वो भारत पुत्र ईश्वर लबाना प्रतापगढ़ जिले का होना बताया। जब उसकी तलाशी की तो उसके पास 223 ग्राम अफीम जब्त हुआ। तत्काल उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया मामला दर्ज कर आगे जांच की जाएगी।
