Home » राजस्थान » घर में हुई लूट का खुलासा: 7 लाख नकद और लाखों के जेवर लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

घर में हुई लूट का खुलासा: 7 लाख नकद और लाखों के जेवर लूटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

जयपुर 05 जुलाई। उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक रिहायशी मकान में हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों अजय परमार और सतीश मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाशों ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर 7 लाख रुपये नकद और लाखों के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए थे।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि वारदात 27 जून की सुबह करीब 7:30 बजे घाटी दरवाजा ऋषभदेव निवासी कांतीलाल भगोरा के घर में हुई थी। कांतीलाल ने पुलिस को बताया कि बीमार होने के कारण अपने घर पर सो रहे थे तभी एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस आया। आरोपी ने अपना चेहरा काले कपड़े से ढका हुआ था और उसके हाथ में एक तेज धारदार चाकू था।
आरोपी सीधे तीसरी मंजिल पर स्थित कांती लाल के कमरे में जा पहुंचा। वहां उसने कांतीलाल की गर्दन पर चाकू रखकर उन्हें डराया-धमकाया। इसके बाद, बदमाश ने पलंग में रखे 7 लाख रुपये नकद, 30-30 ग्राम के दो सोने के नेकलेस, 900-900 ग्राम के दो चांदी के कंदोरे, दो जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के चार जोड़, एक सोने की अंगूठी, कान में पहनने के दो लोंग, दो कानफूल और एक सोने का टीका सहित अन्य कीमती जेवरात एक थैली में भरकर लूट लिए।
लूट के दौरान जब कांतीलाल का भांजा ललित मीणा वहां आया तो बदमाश ने उसे भी चाकू से डराकर पास के कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गया। कांतीलाल के शोर मचाने पर पड़ोसियों ने आकर उन्हें बाहर निकाला, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी योगेश गोयल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। खैरवाड़ा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल और ऋषभदेव सीओ राजीव राहर के पर्यवेक्षण एवं थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने लगातार सात दिनों तक अथक प्रयास किए। उन्होंने विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी एवं आसूचना सहयोग का इस्तेमाल करते हुए इस वारदात में शामिल अजय कुमार परमार पुत्र बसंतीलाल निवासी चौराई फला तेड़िया थाना कल्याणपुर और सतीश मीणा पुत्र बाबूलाल ढेलाणा फला उपला थाना कल्याणपुर को हिरासत में लिया। गहन पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त अजय परमार एक कुख्यात और शातिर बदमाश है। वह पिछले एक साल से थाना पारसोला और थाना देवगढ़ जिला प्रतापगढ़ में लूट के तीन अन्य मामलों में भी फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

प्रतापगढ़ में नशा तस्करों पर पुलिस का कहर: 40 लाख का डोडा चुरा और हथियारों का जखीरा जब्त, एक गिरफ्तार

प्रतापगढ़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 384.73