अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में सब्जी बेचने वाली महिला के ठेले से एक युवक नगदी चोरी कर भाग गया। महिला के चिल्लाने पर ग्राहक ने चोर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। बाद में चोर को कपड़े से बांधकर अलवर गेट थाने लेकर पहुंचे और पुलिस के हवाले किया। महिला की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस जांच में जुटी है।
माखुपुरा निवासी पीड़ित महिला आशा ने बताया कि वह सब्जी बेचने का काम करती है। नगरा क्षेत्र में अपना ठेला लगती है। ठेले पर उसकी थैली पड़ी थी। जिसमें उसका मोबाइल और नगदी थी। बाद में युवक थैली लेकर फरार हो गया। पास में खड़े ग्राहक ने ग्राहक चोर का पीछा किया था। 8 हजार करीब नगदी थी। पति की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। चोर ने पैसे कहीं छुपा दिए। महिला की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ग्राहक ने पकड़ा तो की मारपीट
ग्राहक ने बताया कि वह ठेले पर सब्जी खरीद रहा था। सब्जी लेकर थैली गाड़ी पर रखी ही थी। इतने में महिला ने चिल्लाया की युवक पैसे लेकर भाग गया। युवक का काफी देर तक पीछा किया। तभी उसे पकड़ लिया। पकड़ने के बाद आरोपी ने हाथापाई भी की थी। बाद में उसे कपड़े से बांधकर थाने लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी काफी भागने की कोशिश कर रहा था।
