जयपुर में युवक की हत्या कर दी गई। बेखौफ हत्यारे ने वारदात के बाद सोशल मीडिया पर अपना वीडियो डाला और लिखा- आज बदला पूरा हुआ। उसने करीब एक घंटे बाद ही वीडियो डिलीट कर दिया। घटना के बाद हालात को देखते हुए आसपास के कई थानों के पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। घटना जामडोली थाना इलाके के पालड़ी मीणा कच्ची बस्ती में हुई।
उधर, युवक (मृतक) के परिवार वाले और क्षेत्रीय लोगों ने सोमवार सुबह करीब 9 बजे जयपुर-आगरा हाईवे जाम करने का प्रयास किया। इससे पहले ये लोग जामडोली थाने के पास इकट्ठे हुए थे। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के होने की वजह से रोड जाम नहीं कर सके।
डिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रविवार रात करीब 9:30 बजे विपिन नायक उर्फ विक्की (22) निवासी कच्ची बस्ती पालड़ी मीणा जामडोली की हत्या की गई है। आरोपी अनस खान उर्फ शूटर पालड़ी मीणा हाल भट्टा बस्ती का रहने वाला है। वह अपने साथियों के साथ बाइक पर आया था।
यहां कच्ची बस्ती में विपिन के घर जा रहा था। विपिन घर के सामने मिला तो उसको अंधेरे में बुलाया। इसके बाद छाती में ताबड़तोड़ चाकू घोंप दिया। विपिन के चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए। अनस ने चाकू लहराकर लोगों को धमकाया और साथियों के साथ बाइक पर बैठकर भाग गया।
एसएमएस ट्रॉमा सेंटर के बाहर परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी। युवक की हत्या से लोगों में गुस्सा था।
इलाज के दौरान विपिन ने तोड़ा दम एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि विपिन के साथी विमल ने घटना की सूचना विपिन के परिजनों को दी। इसके बाद उसे एसएमएस अस्पताल लेकर गए और वहां पर इलाज के दौरान विपिन की मौत हो गई। विपिन के शरीर पर 14 घाव थे। पोस्टमॉर्टम के बाद स्थिति साफ होगी।
पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा था बताया जा रहा है कि विपिन किराने की दुकान पर काम करता था। उसकी पुरानी रंजिश में झगड़ा चल रहा था। एक माह पहले दोनों में सुलह भी हो गई थी। इसके बाद फिर झगड़ा हुआ था। घटना की सूचना के बाद डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम, एडिशनल डीसीपी आशाराम चौधरी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
विपिन के शरीर पर चोट के कई निशान थे। उसकी हालत बेहद नाजुक थी। ज्यादा खून बह जाने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।
चिल्लाया और मौके पर ही गिर पड़ा एक प्रत्यक्षदर्शी (नाम नहीं छापने की शर्त पर) ने बताया- 3 बाइक पर सवार होकर अनस और 7 युवक आए। अंधेरी गली में विपिन खड़ा था। उसे अनस ने आवाज देकर बुलाया। वह जैसे ही पास गया तो अनस ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। विपिन बचाव के लिए चिल्लाया और मौके पर ही गिर पड़ा। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार अनस के साथ दिख रहे हैं। वारदात से पहले उन्होंने दुकान से सिगरेट भी पी।
हत्या के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और एक घंटे बाद डिलीट कर दिया
दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालता है दहशत फैलाने के लिए अनस सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालता था। 24 घंटे पहले भी उसने चाकू लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सोशल मीडिया प्रोफाइल भी अनस शूटर नाम से है। वह झगड़ा करने के मामले में कई बार जेल जा चुका है।
सोमवार सुबह करीब 9 बजे विपिन के परिजन, रिश्तेदारों के साथ कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में जामडोली थाने के पास इकट्ठे हुए थे।
आगरा रोड जाम करने आए लोगों को पुलिस ने समझाया एडिशनल डीसीपी (ईस्ट) आशाराम चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 9 बजे विपिन के परिजन-रिश्तेदारों के साथ कॉलोनी के लोग बड़ी संख्या में जामडोली थाने के पास इकट्ठे हुए। हत्या से गुस्साए लोगों ने आगरा रोड जाम करने का प्रयास किया।
लोगों ने हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग रखी। पुलिस ने बताया कि विपिन के परिजनों की ओर से 8-9 लड़कों के खिलाफ नामजद हत्या की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। हत्या में शामिल लड़कों की भूमिका की जांच के साथ पुलिस टीमें दबिश देकर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है।
