Home » राजस्थान » जयपुर की छात्रा चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरी, मौत; MP में पानी लेने उतरी थी, बचाते वक्त यात्री घायल; बेंगलुरु के नर्सिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ती थी

जयपुर की छात्रा चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरी, मौत; MP में पानी लेने उतरी थी, बचाते वक्त यात्री घायल; बेंगलुरु के नर्सिंग इंस्टीट्यूट में पढ़ती थी

मध्यप्रदेश के बैतूल में चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरने से जयपुर की छात्रा की मौत हो गई। उसे बचा रहा एक यात्री भी घायल हो गया। छात्रा पानी की बोतल लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरी थी। हादसा रविवार दोपहर को हुआ।

दरअसल, मैसूर से जयपुर आ रही जयपुर एक्सप्रेस (12975) बैतूल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी। पानी लेने नीचे उतरने के बाद ट्रेन अचानक चल पड़ी। छात्रा ने ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन उसका हाथ छूट गया।

छात्रा ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रेन आधा घंटा प्लेटफॉर्म पर ही रुकी रही। पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। रेलवे पुलिस (RPF) और जीआरपी (GRP) ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मृतका अमृता नायर (21) जयपुर के धावास की रहने वाली थी। वह फेथ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, बेंगलुरु की सेकेंड ईयर की छात्रा थी। अपनी सहेली एंजल थॉमस के साथ ट्रेन में यात्रा कर रही थी।

देखिए, हादसे की तीन तस्वीरें…

छात्रा बैतूल स्टेशन पर पानी की बोतल लेने उतरी थी। ट्रेन में चढ़ते समय हाथ फिसल गया।
छात्रा प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई। पास खड़े एक यात्री ने उसे खींचकर बाहर निकाला।
ट्रेन में सवार यात्री ने छात्रा को बचाने की कोशिश की। लेकिन वह भी नीचे गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिरी प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेन ने स्टेशन से चलना शुरू किया, अमृता बोतल लेने के बाद दोबारा ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। लेकिन संतुलन खोने के कारण वह प्लेटफॉर्म के नीचे गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रेन को चेन पुलिंग के द्वारा रोका गया। रेलवे और स्टेशन सुरक्षा कर्मियों ने घायल यात्री को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस घटना के कारण ट्रेन 27 मिनट देरी से चली।

चूरू के ग्रेनाइट व्यवसायी हुए घायल हादसे में ट्रेन के बी-3 कोच में सवार रोशन अली (50 वर्ष) घायल हुए हैं। वह राजस्थान के चूरू में ग्रेनाइट व्यवसायी हैं। उनके सिर और पैर में चोटें आई है।

उन्होंने छात्रा को पकड़कर ट्रेन में चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन छात्रा का वजन अधिक होने के कारण वह उसे संभाल नहीं सके और दोनों नीचे गिर गए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक