सावन माह के दूसरे सोमवार को सीकर के शिव मंदिरों में भगवान शिव के भक्तों की भारी भीड़ रही है। सुबह से ही पशुपतिनाथ शिव मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, राधाकिशनपुरा के बूढ़ा बालाजी धाम और हनुमान साईं मंदिर सहित शहर के दर्जनों शिवालयों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। पुरुष, महिलाएं और बच्चे शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और धतूरा चढ़ाने के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए।
शिव मंदिरों में सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए भीड़ उमड़ी हुई है।
शिव मंदिरों में सुबह से ही जल चढ़ाने के लिए भीड़ उमड़ी हुई है।
पशुपतिनाथ शिव मंदिर में सुबह मंगला आरती के साथ ही पूजा-अर्चना का सिलसिला शुरू हुआ। भक्तों ने गंगाजल से सहस्त्रधारा और पंचामृत अभिषेक किया। सावन माह के इस पावन दिन पर सैंकड़ों श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। शिव शक्ति मंदिर में भी भक्तों ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए रुद्राभिषेक और विशेष पूजा-अर्चना की।
राधाकिशनपुरा के बूढ़ा बालाजी धाम में कांवड़ियों की भीड़ खास तौर पर देखी गई। हरिद्वार और अन्य पवित्र स्थलों से गंगाजल लाकर भक्तों ने शिवलिंग पर जल अर्पित किया। श्रद्धालुओं ने कहा- सावन का सोमवार भगवान शिव की कृपा पाने का विशेष अवसर है। हर साल हम परिवार के साथ यहां आते हैं।
