सीकर | उद्योग नगर थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक इनामी बदमाश को पकड़ा है। आरोपी से पुलिस ने एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी मनोज भाटीवाड़ ने बताया कि पकड़ में आए आरोपी का नाम राहुल कुमार सैन है। वह गांव गोद जिला महेंद्रगढ़-हरियाणा का रहने वाला है।
22 वर्षीय आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है। आरोप है कि राहुल कोतवाली श्रीगंगानगर थाना क्षेत्र में आशीष गुप्ता नाम के व्यक्ति पर फायरिंग करने और हत्या के प्रयास के मामले में फरार था। एरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान आरोपी राहुल के बारे में सूचना मिली कि वह पिपराली रोड पर घूम रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 8