अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के ड्राइवर से लूट की वारदात सामने आई है। तीन बदमाशों ने टॉयलेट के बहाने बीच सड़क पर रुके और बाद में पीड़ित की पिकअप लेकर फरार हो गए। पीड़ित की ओर से अलवर गेट थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अलवर गेट थाना पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश निवासी संतोष कुमार ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि वह 18 जुलाई को महिंद्रा कंपनी से बोलोरो पिकअप लेकर निकला था। 20 जून को जवाजा के पास तीन लड़कों ने गाड़ी रूकवाई और जयपुर छोड़ने के लिए कहा था।
पीड़ित ने बताया कि उसने उन तीनों लड़कों को गाड़ी में बैठा लिया। नारेली पुलिस चौकी से पहले टॉयलेट के लिए गाड़ी रोकी थी। गाड़ी में बैठे तीनों लड़के भी साइड में उतर कर टॉयलेट करने के लिए चले गए। इसी बीच तीनों लड़के तुरंत गाड़ी लेकर फरार हो गए। गाड़ी में मोबाइल भी पड़ा हुआ था। पीड़ित की शिकायत पर अलवर गेट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
