अजमेर की सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया है। घटना उस समय हुई जब कोर्ट की ओर से धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को दोषसिद्ध किया गया था। मामले में रीडर की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार ACJM 1 के रीडर की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। रीडर ने शिकायत देकर बताया कि 2015 के मुकदमे में 18 जुलाई को सुनवाई थी। उसी दिन आरोपी मनोज कुमार वकील के साथ उपस्थित हुआ था। आरोपी की ओर से वकील के जरिए जमानत मुचलके पेश किए गए थे।
रीडर ने पुलिस को बताया कि आरोपी को को खुले न्यायालय में फैसला सुनाया गया और मुलजिम को दोषसिद्ध किया गया। न्यायालय की ओर से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में लिए जाने की निर्देश दिए गए थे।
न्यायालय में चालानी गार्ड आने से पहले आरोपी पीसांगन निवासी मनोज कुमार न्यायिक अभिरक्षा से फरार हो गया। आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में था और उसे निर्णय सुनाया जा चुका था। रीडर की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
