जयपुर। बेटी की आवाज़ फाउंडेशन (रज़ि) टीम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पत्रकार अहसान खान को “आर.टी. आई. एसोसिएशन ऑफ इंडिया(सूचना का अधिकार) के पद पर नियुक्त जाने पर बेटी की आवाज़ फाउंडेशन (रज़ि) टीम एवं भारत हिन्दू दल संगठन की ओर से संस्था कार्यालय में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बेटी की आवाज फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कमला जायसवाल व प्रदेश प्रभारी विजय शर्मा,राष्ट्रीय सलाहकार पत्रकार अरविंद योगी,जिला संरक्षक नरेंद्र शर्मा, गिर्राज शर्मा,महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष फूली शर्मा, लक्ष्मी जायसवाल, नेहा वर्मा,पत्रकार राजेश गुप्ता, राधा महावर, पत्रकार नफीस खान, पत्रकार खालिद जयपुरी साहब ने माला सांफा पहनाकर जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किये जाने की बधाई दी।
अहसान खान ने “आर.टी.आई. एसोसिएशन ऑफ इंडिया” की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी को धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर अहसान खान ने “बेटी की आवाज फाउंडेशन(रज़ि) टीम एवं भारत हिन्दू दल के समस्त सदस्यों का धन्यवाद देते हुए। “आर.टी.आई. एसोसिएशन ऑफ इंडिया” टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र यादव,राष्ट्रीय प्रबंधक अमित शर्मा, प्रदीप साधू , प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हेमराज शर्मा, एवं समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी का दिल से धन्यवाद देते हुए बताया कि यह मेरे लिए बड़े ही गर्व की बात है की “आर.टी.आई. एसोसिएशन ऑफ इंडिया” की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी ने मुझे इस पद के लायक समझा और मैं सदैव सच्चे मन से इस पद एवं संस्था की गरिमा को ध्यान में रखते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ़ कर्तव्य एवं निष्ठा से निरंतर कार्य करता रहूंगा। और हमेशा अपने कर्तव्यों की पालना करते हुए संगठन की गरिमा को आगे बढ़ाता रहूंगा।
