Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिला बुजुर्ग, मौत:हाथ-पैरों पर मिले चोट के निशान, हॉस्पिटल के पहने हुए थे कपड़े

जयपुर रेलवे स्टेशन पर बेहोश मिला बुजुर्ग, मौत:हाथ-पैरों पर मिले चोट के निशान, हॉस्पिटल के पहने हुए थे कपड़े

जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में मिले बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। बुजुर्ग के हाथ-पैरों में जगह-जगह चोट के निशान मिले है। जीआरपी थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास कर रही है, जिसने हॉस्पिटल के कपड़े पहने हुए है।

जीआरपी थाना पुलिस ने बताया- खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर बेहोशी की हालत में बुजुर्ग व्यक्ति पड़ा मिला था। अज्ञात कारण से चोटग्रस्त होने से वह बेहोश हो गया था। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जीआरपी थाना पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तुरंत घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस की मदद से जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर्स ने उसे SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया। हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को मॉर्च्युरी में रखवाया।

पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र करीब 65 साल है। उसने शरीर पर हॉस्पिटल के नीले रंग के कपड़े पहने है। मृतक की दाहिनी आंख पर चोट व सूजन और सिर पर चोट का निशान है। सिर के बीचों-बीच ऑपरेशन का टांका लगा हुआ है। अज्ञात कारण से लगी चोट के चलते हाथ-पैर पर जगह-जगह चोट के निशान भी मिले है। पुलिस मृतक की पहचान के प्रयास के साथ वारिसान की तलाश कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक