कोटपूतली पुलिस ने एक सूने मकान में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 5 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है।
वार्ड नंबर 20 मोहल्ला बाछड़ी निवासी कैलाश गुप्ता ने 8 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि व्यापार के सिलसिले में परिवार के साथ बाहर गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर के ताले और शटर तोड़कर चोरी की।
चोरों ने घर से 4 सिलेंडर, एलईडी टीवी, इन्वर्टर, बैटरी, मोटर, स्टार्टर, 50 हजार रुपए नकद, एसी, सोने-चांदी के जेवर, बर्तन और कपड़े चुरा लिए थे। एसएचओ राजेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की पहचान की।
पुलिस ने कस्बे से सुरेश उर्फ बच्चा (30), नागाजी की गौर से राहुल उर्फ पन्या (24), शाहपुरा से राहुल (23), प्रागपुरा से विक्की (26) और बामनवास से विक्रम (30) को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
