Home » राजस्थान » सोने-चांदी की कीमत में आई रिकॉर्ड तेजी:1.17 लाख के ऑल-टाइम हाई के शिखर पर पहुंची चांदी, सोने की कीमत पहुंची 1,02,000 रुपए

सोने-चांदी की कीमत में आई रिकॉर्ड तेजी:1.17 लाख के ऑल-टाइम हाई के शिखर पर पहुंची चांदी, सोने की कीमत पहुंची 1,02,000 रुपए

सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। वैश्विक बाजार में आई तेजी के बाद दुनियाभर में कीमती धातुओं में निवेश बढ़ गया है। यही कारण है कि चांदी की कीमत जहां अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ 1 लाख 17 हजार रुपए के ऑल टाइम हाई के शिखर पर पहुंच गई है। वहीं सोने की कीमत में 600 रुपए की तेजी आई है। जिसके बाद स्टैंडर्ड सोने की कीमत 1 लाख 2,000 रुपए पर आ गई है। जिसकी वजह से सर्राफा बाजार में सोना और चांदी बेचकर मुनाफा कमाने वालों की बढ़ोतरी हो गई है।

जयपुर सर्राफा कमेटी की ओर से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत एक लाख 2,000 रुपए पर आ गई है। 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 95 हजार रुपए पहुंच गई है। सोना 18 कैरेट 79 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 63 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत एक लाख 17 हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है।

सर्राफा व्यापारी सुशील राजावत ने कहा- मौजूदा वैश्विक उठा पटक के हालात बने हुए हैं। इसकी वजह से पिछले कुछ दिनों में सोने और चांदी की कीमत में बंपर बढ़ोतरी हुई है। यही कारण है कि 96 हजार पर पहुंच चुकी सोने की कीमत एक बार फिर एक लाख रुपए को पार कर गई है। वहीं, चांदी की कीमत अभी तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ ऑल टाइम हाई के शिखर पर है। जो अगले कुछ दिनों में और बढ़ सकती है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक