जयपुर के एक मंदिर से दानपात्र चोरी का मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में बदमाश मंदिर का गेट खोलकर अंदर घुसा। मंदिर की दहलीज को प्रणाम कर दानपात्र उठा चोरी कर ले गया। मंदिर में लगे CCTV फुटेज में चोर की करतूत कैद हो गई। हरमाड़ा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
एएसआई प्रमोद कुमार ने बताया- हरमाड़ा के गोविन्दपुरा निवासी गोविंद शरण जांगिड़ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। गोविन्दपुरा में खाखीजी महाराज का मंदिर है। शनिवार देर रात चोरों ने चोरी की नीयत से मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर का गेट खोलकर बदमाश अंदर घुसे। मंदिर में रखे दानपात्र को चोरी कर ले गए। रविवार सुबह मंदिर पूजा करने आने पर दानपात्र गायब मिला।
मंदिर में लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर चोर की करतूत कैद मिली। रात करीब 2 बजे मंदिर में एक बदमाश अंदर आया। गेट खोलकर अंदर घुसे बदमाश मंदिर में रखा दानपात्र उठाकर चोरी कर ले गया। मंदिर में चोरी की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने बताया कि चोरी गए दानपात्र में हजारों रुपए थे। पुलिस फुटेज में कैद हुए चोर की तलाश कर रही है।
