जयपुर-अजमेर एक्सप्रेस हाईवे पर मंगलवार सुबह ओवर स्पीड कार के युवक को रौंदने से मौत हो गई। गांव जाने के लिए निकला युवक रोड किनारे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। बगरू थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सीएससी बगरू की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
हेड कॉन्स्टेबल मोहन लाल ने बताया- हादसे में नागौर के डेगाना निवासी जगदीश (40) की मौत हो गई। वह बेगस बगरू में रहकर पेट्रोल पम्प पर जॉब करता था। सुबह करीब 7:45 बजे वह अपने गांव जाने के लिए बगरू पुलिया आया था। पुलिया उतरकर कुछ दूरी पर रोड किनारे खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान जयपुर से अजमेर की ओर जा रही ओवर स्पीड स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार रौंद दिया।
हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया। एक्सीडेंट की सूचना पर बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में मिले जगदीश को सीएससी बगरू पहुंचाया। डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसका मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
