Home » राजस्थान » स्पाइसजेट की फ्लाइट जयपुर से दोबारा हुई लेट:सात दिन में पांच बार बिगड़ चुका शेड्यूल; 3 घंटे देरी से भरेगी उड़ान

स्पाइसजेट की फ्लाइट जयपुर से दोबारा हुई लेट:सात दिन में पांच बार बिगड़ चुका शेड्यूल; 3 घंटे देरी से भरेगी उड़ान

जयपुर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल फ्लाइट का शेड्यूल लगातार गड़बड़ाता जा रहा है। स्पाइसजेट एयरलाइंस की लेट लतीफी की अब दुबई जाने वाले पैसेंजर्स के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर जयपुर से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट को आखिरी वक्त पर रीशेड्यूल कर दिया गया। पिछले सात दिन में पांच बार ऐसा हो चुका है जब स्पाइसजेट की फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी हो।

इसके बाद जयपुर से दुबई की फ्लाइट निर्धारित वक्त से 3 घंटे लेट उड़ान भरेगी। वहीं दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट लगभग 3 घंटे देरी से चल रही है। ये ही फ्लाइट वापस जयपुर से दुबई जाती है। इसलिए जयपुर एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हो रहे हैं।

दुबई से जयपुर आने वाली फ्लाइट का भी बिगड़ा शेड्यूल

दरअसल, जयपुर से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 57 सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरनी थी। इसके बाद फ्लाइट को दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर दुबई पहुंचना था। लेकिन, इनकमिंग एयर क्राफ्ट की देरी की वजह से स्पाइसजेट एयरलाइंस ने आखिरी वक्त पर दुबई फ्लाइट को रीशेड्यूल किया है। इसके बाद अब SG – 57 अपने निर्धारित वक्त से 3 घंटे 5 मिनट लेट शाम 12 बजकर 35 मिनट पर दुबई के लिए उड़ान भरेगी।

इसी तरह दुबई से जयपुर के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट SG – 58 भी अपने निर्धारित वक्त से लेट चल रही है। SG – 58 को अल सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर दुबई से जयपुर से लिए उड़ान भरनी थी। लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से यह फ्लाइट ने अपने निर्धारित वक्त से 2 घंटे 50 मिनट लेट जयपुर के लिए उड़ान भरी। इसके बाद अब यह फ्लाइट सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर जयपुर पहुंची।

स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा लगातार फ्लाइट शेड्यूल में किए जा रहे परिवर्तन की वजह से जहां पैसेंजर को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं दुबई फ्लाइट में पिछले 15 दिनों में सात बार से ज्यादा हुई लेट लतीफी अब एयरलाइन कंपनी की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रही है।

सात दिन में पांच बार बिगड़ा शेड्यूल

15 जुलाई: 11 घंटे लेट हुई और 8:0 बजे के लिए उड़ान भरी।
16 जुलाई: 7 घंटे लेट शाम 4:30 बजे उड़ान भर पाई थी।
17 जुलाई: 4 घंटे 30 मिनट लेट दोपहर 2:00 बजे उड़ान भरी।
18 जुलाई: अपने निर्धारित वक्त से एक घंटा लेट उड़ान भर पाई थी।
20 जुलाई: अपने निर्धारित वक्त से लगभग एक घंटा लेट उड़ान भर पाई थी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक