अजमेर की क्लॉक टावर थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक नाबालिग को भी पकड़ा है। आरोपियों से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। सोमवार को मामले का खुलासा एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़, सीओ ओमप्रकाश की ओर से किया गया।
एडिशनल एसपी सिटी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि शहर में लगातार हो रही वाहन चोरी के मामले में एसपी वंदिता राणा की ओर से सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ ही जिला स्पेशल टीम को भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
नाकाबंदी कर पकड़ा
एडिशनल एसपी जांगिड़ ने बताया कि टीम की ओर से लगातार शहर में चोरी हुए वाहनों को लेकर पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की ओर से सूचना मिली क्लॉक टावर क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल और अन्य बाइक को लेकर पांच जनों को देखा गया है।
टीम की ओर से स्टेशन रोड पर नाकाबंदी की गई। बिना नंबर की दो मोटरसाइकिल सवार पांच युवकों को रोक कर पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
पुलिस ने आरोपियों से 12 मोटरसाइकिल की बरामद।
चोरी की गई 12 बाइक बरामद
टीम ने कार्रवाई करते हुए अजमेर निवासी सोनू डोली(18) पुत्र शिवराज, पीसांगन निवासी मुकेश(19) पुत्र रमेश, इंदिरा कॉलोनी निवासी विकास (20) पुत्र कानाराम और अर्हाई निवासी तोलाराम (20) पुत्र रामदेव को गिरफ्तार किया। इसके साथ एक विधि से संघर्ष बालक को भी निरुद्ध किया गया है। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों से 12 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।
एडिशनल एसपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया की सभी आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिए वारदातों का अंजाम देते थे। सभी आरोपी चोरी की गई बाइक से ही अन्य बाइक चोरी कर उन्हें मोडिफाइड भी कर देते थे। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
