भरतपुर के उच्चैन थाना इलाके के बहरारेखपुरा गांव में एक रिटायर्ड फौजी के घर में चोरी हो गई। चोर मकान से 12 तोला सोने के जेवर, 1 किलो चांदी के जेवर और 80 हजार कैश ले गए। मंगलवार सुबह परिवार की महिलाएं उठीं तो कमरे के ताले टूटे मिले। घटना की सूचना पर पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची।
उच्चैन के बहरारेखपुरा निवासी अजय फौजी ने बताया- मेरा बेटा बेटा मानवेंद्र कांवड़ लेकर हरिद्वार गया है। घर पर मैं, मेरी पत्नी और बहू थे। कल बहू अपने कमरे में सो रही थी। मैं अपने कमरे में था। तीसरे कमरे में ताला लगा हुआ था। रात में मकान में चोर घुसे और कमरे का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। कमरे के अंदर एक कमरा था, जिसकी कुंदी लगी थी। उसी में वारदात हुई।
कमरे के गेट का ताला टुटा हुआ।
ज्वेलरी-कैश ले गए
अजय फौजी ने बताया- कमरे में संदूक, अलमारी और सूटकेस थे। सभी का ताला तोड़कर 12 तोला सोने के जेवर, 1 किलो चांदी के जेवर और 80 हजार रुपए ले गए। एक सूटकेस भी ले गए। उसमें जरूरी कागज और कपड़े थे। सुबह जब अजय की पत्नी उठी तो उसे कमरे का ताला टूटा मिला। उसने मुझे बताया। सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस FSL की टीम मौके पर पहुंची।
उच्चैन SHO गिर्राज सिंह ने कहा-मौके से जरूरी सबूत जुटा लिए गए हैं। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
कमरे में बिखरा पड़ा सामान।
