Home » राजस्थान » भैंसों को चराने गया बुजुर्ग गंभीर नदी में डूबा:SDRF टीम ने रेस्क्यू किया शुरू, नदी में उतरी भैसों को निकाल रहा था बाहर

भैंसों को चराने गया बुजुर्ग गंभीर नदी में डूबा:SDRF टीम ने रेस्क्यू किया शुरू, नदी में उतरी भैसों को निकाल रहा था बाहर

बयाना कोतवाली थाना क्षेत्र के सालाबाद गांव में भैंसों को चराने के लिए जंगल में गया एक बुजुर्ग गंभीर नदी में डूब गया। डूबने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पहले अपने स्तर पर तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर पुलिस और SDRF को सूचना दी गई। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे की है।

एसएचओ बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि गांव सालाबाद निवासी हिम्मत सिंह गुर्जर (65) रोजाना की तरह सुबह करीब 9 बजे अपनी भैंसों को लेकर जंगल की तरफ गया था। इस दौरान उसकी भैंसें गंभीर नदी के बहाव में उतर गईं। उन्हें बाहर निकालने के प्रयास में हिम्मत सिंह भी पानी में उतर गया, लेकिन गहरे पानी में डूब गया। करीब एक घंटे बाद जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन मौके पर पहुंचे। नदी किनारे भैंसें खड़ी मिलीं, लेकिन हिम्मत सिंह का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद ग्रामीणों ने नदी में तलाश शुरू की।

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और भरतपुर से SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एडिशनल एसपी हरिराम कुमावत और एसएचओ बाबूलाल गुर्जर भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। फिलहाल नदी में बुजुर्ग की तलाश जारी है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक