भरतपुर में SUV से गांजा तस्करी कर रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला चिकसाना थाना इलाके का है। कार सवार एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गाड़ी में 4 किलो गांजा बरामद हुआ।
चिकसाना थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया- रविवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पीपला जाटौली रतभान रोड से सफेद टाटा सफारी कार में एक महिला और व्यक्ति गांजा ले जा रहे हैं।
सूचना पर पुलिस ने पीपला जाटौली रतभान रोड पर नाकाबंदी की। जैसे ही गाड़ी नाकाबंदी पर पहुंची तो कार में बैठे व्यक्ति ने गाड़ी दौड़ा दी।
पुलिस ने सफारी गाड़ी का पीछा किया। व्यक्ति गाड़ी को साइड में लगाकर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी में बैठी महिला को पकड़ लिया। महिला ने पूछताछ में अपना नाम भगवती देवी निवासी करोठ थाना चिकसाना बताया।
पुलिस ने गाड़ी को और 4 किलो गांजे की खेप जब्त कर महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी साथी की तलाश कर रही है।
