Home » राजस्थान » युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जेडीए द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का पेच रिपेयर

युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जेडीए द्वारा क्षतिग्रस्त सड़कों का पेच रिपेयर

जयपुर, 21 जुलाई। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण उत्पन्न परिस्थितियों, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों में जलभराव और नदियों तथा बांधों के जलस्तर में हुई वृद्धि के संबंध में गत दिनों उच्चस्तरीय बैठक ली गई थी। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में जयपुर विकास प्राधिकरण ने हुई भारी वर्षा से शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों की त्वरित मरम्मत हेतु व्यापक पेच रिपेयर अभियान प्रारंभ कर युद्ध स्तर पर पेच रिपेयर कार्य किया जा रहा है।

जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जेडीए टीम द्वारा निरंतर क्षतिग्रस्त हुई सडकों की मॉनिटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि माननीय नगरीय विकास मंत्री के नेतृत्व में जेडीए द्वारा प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही कठिनाइयों के मदृदेनजर विभिन्न क्षेत्रों में त्वरित रुप से पेच रिपेयर का युद्धस्तर पर करवाया जा रहा है। यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है जिससे जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार हो रहा है।

इस अभियान के तहत जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, मिट्टी के कट्टे और कोल्ड मिक्स जैसी विधियों का उपयोग कर मरम्मत का कार्य लगातार जारी है। इसके साथ ही, जेडीए शीघ्र ही ‘रोड एम्बुलेंस’ सुविधा के माध्यम से भी पेच रिपेयर कार्य किया जा रहा है।

विशेष रूप से, सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइप लाइन, टॉरेंट गैस लाइन तथा ड्रेनेज खुदाई से प्रभावित मार्गों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

जेडीए द्वारा सोमवार 21 जुलाई को एचटी लाईन रोड बॉम्बे हास्पिटल के सामने, गांधीपथ पश्चिम पर किंग्स कोर्ट जंक्शन के पास, चित्रकूट मार्ग के पास, कस्तूरबा नगर, निर्माण नगर, मैट्रो पिलर नं. 111, विवेक विहार मैट्रो स्टेशन, जनपथ, साउर्थन बाईपास, टोंक रोड इत्यादि स्थानों पर लगातार हो रही वर्षा के दौरान पेच रिपेयर कार्य किये गए है। इसके साथ ही गिरधारीपुरा रोड पर रोड लेवलिंग एवं सफाई कार्य, कालवाड रोड पर रोड साईड की सफाई का कार्य करवाया गया।

जेडीए द्वारा गत दस दिनांे में महावीर नगर मुख्य 80 फिट रोड, चित्रकूट मार्ग, नर्सरी सर्किल के पास, एनआरआई चौराहा महल रोड, केडिया पैलेस रोड कल्याण विभाग हाथोज, कृष्ण पैलेस होटल के सामने, गंगा जमुना पेट्रोल पंप के सामने, टोंक रोड, एसडीआरएफ रोड गढ़ौता, कालवाड़ रोड, अजमेर रोड, नील पदम सरोवर मार्ग, गांधी पथ ईस्ट एवं वेस्ट, चित्रकूट सेक्टर-4, टॉयलर स्कूल के सामने, निवारू रोड, हाथोज लिंक रोड, कालवाड़ रोड, ग्राम नींदड़, 200 फीट सेज रोड, दादी का फाटक, नाड़ी का फाटक, सेक्टर-6 विद्याधर नगर, पत्रकार कॉलोनी इत्यादि स्थानों पर लगातार हो रही वर्षा के दौरान पेच रिपेयर कार्य किये गए है।

इस वर्ष वर्षाजनित समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु जेडीए ने 8 उप-बाढ़ नियंत्रण केंद्र स्थापित किए हैं। अब तक प्राप्त लगभग 850 शिकायतों का समयबद्ध समाधान किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, 80 हजार मिट्टी के कट्टे भिजवाए गए हैं ताकि जल निकासी की समस्या को कम किया जा सके।

माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अनुपालना में जेडीए द्वारा भविष्य में ऐसी आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जेडीए द्वारा दीर्घकालिक योजना भी तैयार की जा रही है। साथ ही जेडीए द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान निश्चित ही शहरवासियों के लिए राहतदायक सिद्ध होगा और जयपुर की सड़क व्यवस्था में व्यापक सुधार लाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक