श्रावण माह के दूसरे सोमवार को मेंभगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सभी भक्त जलाभिषेक , अनुष्ठान कर रहे हैं
इसी कड़ी में आचार्य श्री कमलेश जी शास्त्री (महंत झीडा धाम) के सानिध्य में श्री रमाकांत जी गुप्ता,राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक (आई .जी.) साहब, एवं
श्री राजन दुष्यंत जी पुलिस अधीक्षक (S.P.) साहब (जिला कोटपुतली बहरोड़),एवं प्रमुख समाज सेवी आनंद जी मित्तल ने सपरिवार भगवान शिव का जलाभिषेक किया आचार्य
श्री कमलेश जी शास्त्री जी ने श्रावण माह में भगवान शिव जलाभिषेक का विशेष महत्व बताया , भगवान शिव को दूध ,गन्ने का रस ,घी, बील का रस,,गंगा जल, पंचामृत आदि से अभीषेक किया गया आचार्य श्री कमलेश जी शास्त्री ,के साथ विप्र मंडली पंडित विक्रम कुमार शर्मा, पंडित दिनेश शर्मा, पंडित,सत्यम शर्मा, राजू जी, नेमीनाथ जी,(वेद,विद्यालय)पवन शास्त्री जी ने शिव रुद्राष्टाध्याई का पाठ किया भगवान भोलेनाथ का अद्भुत श्रृंगार,के बाद महा आरती ,प्रसादी की गई
महाभिषेक के बाद आचार्य श्री कमलेश जी के सानिध्य में एक पेड़ मां के नाम से वृक्षारोपण किया गया जिसमें अशोक, हारसिंगार,बील के पेड़ लगाए गए , एवं जन कल्याण के लिए सभी ने भगवान शिव से मंगलकामना की
