सदाशिव शक्ति 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर के पुजारी साहिल लहरी ने बताया कि सावन के द्वितीय सोमवार को भी महाकाल की प्रतिमा बनाई गई मंदिर में पुजारी साहिल लहरी ने बताया की छोटे पुजारी संजीत मलगट व पृथ्वी लहरी व मंदिर कमेटी के माध्यम से सजाया गया साथ ही त्यौहार की तरह से दो दिन पहले से तैयारी शुरू हो जाती है व शाम की आरती में भक्तों का आना शुरू हो जाता है सजावट देखने आते हैं और भक्तों की आस्था से जुड़ा है सदा शिव शक्ति 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर नारायण नगर बैनाड़ रोड़ झोटवाड़ा जयपुर में हमेशा की तरह अलग अलग बाबा का स्वरूप बनाया जाता है व पुजारी साहिल ने बताया कि बड़ पिपली बालाजी धाम मंदिर का जो विरोध ओसवाल सोप के मालिक विरेन्द्र जैन को बाबा महाकाल सद्बुद्धि दे जिसे उनका विवेक काम करे क्योंकि मंदिर व गौशाला तुड़वाना महा पाप है इसकी पूर्ति पूरे जीवन में नहीं कर पाएंगे वीरेंद्र जैन उनको माफी मांगनी चाहिए बड़ पिपली बालाजी धाम के पीठाधीश्वर प्रमेन्द्र नाथ महाराज से व उनके भक्तों से अन्यथा घोर पाप चढ़ा लेंगे क्योंकि मंदिर तो छेड़ने का मतलब है हमें छेड़ना अब वीरेंद्र जैन आप समझदार हो मंदिर का तो कोई बाल बांका नहीं कर सकता है ठीक यह विश्वास में साहिल लहरी दिलाता हूं सदा शिव शक्ति 12 ज्योतिर्लिंग मंदिर नारायण नगर टीम प्रमेन्द्र नाथ महाराज आपके साथ है आप एक नेक कार्य कर रहे हो हम आपको आगे मिलेंगे जय श्री महाकाल
