Home » राजस्थान » नवलगढ़ में शातिर हत्या का आरोपी गिरफ्तार; ₹10 लाख के जेवर चुराने वाली ‘कॉलेज गोइंग’ महिला चोर भी पकड़ी गई

नवलगढ़ में शातिर हत्या का आरोपी गिरफ्तार; ₹10 लाख के जेवर चुराने वाली ‘कॉलेज गोइंग’ महिला चोर भी पकड़ी गई

झुंझुनू पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में आज दो बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। एक ओर हत्या के मामले में वांछित और राजकार्य में बाधा पहुँचाने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार गया है तो दूसरी ओर ₹10 लाख के सोने के आभूषण चुराने वाली एक महिला चोर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जो कॉलेज में पढ़ने का स्वांग रचकर मौज-मस्ती के लिए चोरी करती थी।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि नवलगढ़ और मुकुंदगढ़ पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नीमकाथाना कोतवाली में हत्या के मामले में वांछित और राजकार्य में बाधा पहुँचाने के प्रयास में फरार हुए शातिर बदमाश प्रेमचंद उर्फ चेनिया उर्फ चैन सिंह पुत्र राधेश्याम निवासी वार्ड नं. 01, मीणों का मौहल्ला, मुकुंदगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस पर हमला कर भागा था आरोपी
घटना 19 जुलाई 2025 की है। मुकुंदगढ़ थाना के हेड कांस्टेबल दलीप सिंह और कांस्टेबल बाबूलाल नीमकाथाना कोतवाली में दर्ज हत्या के मामले में वांछित स्थाई वारंटी प्रेमचंद की तलाश में उसके घर पहुंचे। पुलिस ने जब उसे वारंट दिखाया और साथ चलने को कहा तो आरोपी आग बबूला हो गया। उसने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी और उन पर झपटने लगा। इसी दौरान बदमाश प्रेमचंद उर्फ चेनिया कांस्टेबल बाबूलाल को चकमा देकर अपने घर की सीढ़ियों से होते हुए दक्षिण दिशा में खाली प्लॉट में कूद गया। मौके पर महिलाओं ने हो-हल्ला मचा दिया। पुलिस टीम ने दीवार फांदकर देखा तो वह खाली प्लॉट में बड़ी-बड़ी घास में लंगड़ाता हुआ दिखा। दीवार से कूदने के दौरान उसके दाहिने पैर में चोट आई थी।
पुलिस ने तत्काल मुकुंदगढ़ थाने से अतिरिक्त जाप्ता बुलाया और लोगों को समझा-बुझाकर बदमाश प्रेमचंद को पैर में चोट होने के कारण सीएचसी मुकुंदगढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। आरोपी द्वारा पुलिस के राजकार्य में बाधा पहुँचाने पर नवलगढ़ थाने में अलग से प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान अमरसिंह द्वारा शुरू किया गया। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी, लूट, नकबजनी और मारपीट जैसे गंभीर धाराओं में 18 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। यह नीमकाथाना कोतवाली का स्थायी वारंटी भी है।
₹10 लाख के सोने के जेवर चोरी करने वाली ‘कॉलेज’ वाली महिला चोर गिरफ्तार, जेवरात बरामद
नवलगढ़ पुलिस ने एक और महत्वपूर्ण मामले में सफलता हासिल करते हुए सोने के आभूषण चोरी करने वाली एक शातिर महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी किए गए ₹10 लाख की कीमत के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।
घटना 2 जुलाई 2025 की है। परिवादी धर्मेंद्र अपनी पत्नी के साथ चूरू से जयपुर जाने के लिए बस से नवलगढ़ आए थे। नवलगढ़ बस स्टैंड से टेम्पो में बैठकर नवलगढ़ रेलवे स्टेशन जाते समय उनकी पत्नी ने पर्स खोला तब उन्हें चोरी का पता चला। पर्स से मुख्य रूप से सोने के आभूषण गायब थे, जिनमें कान के बड़े-छोटे टॉप्स, शीश फूल, गले का सोने का सेट और सोने-चांदी की अंगूठियां शामिल थीं।
रविवार को नवलगढ़ पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए शातिर चोर महिला की पहचान कर सुमन देवी बावरिया पत्नी स्व विजय कुमार (31) लोहारू जिला भिवानी हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके पास से चोरी किए गए ₹10 लाख के सभी सोने के जेवरात बरामद कर लिए गए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक