Poola Jada
Home » राजस्थान » जयपुर में विवाहिता का सुसाइड,इंस्टाग्राम पर शेयर की थी स्टोरी:मां बोली-दामाद दहेज के लिए करता था परेशान;तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज

जयपुर में विवाहिता का सुसाइड,इंस्टाग्राम पर शेयर की थी स्टोरी:मां बोली-दामाद दहेज के लिए करता था परेशान;तीन साल पहले हुई थी लव मैरिज

जयपुर में एक विवाहिता के सुसाइड का मामला सामने आया है। वह अपने घर के कमरे में फंदे से लटकी मिली। तीन साल पहले उसने लव-मैरिज की थी। मामला 19 जुलाई को वैशाली नगर थाना का है।

मृतका के परिवार की ओर से 21 जुलाई को वैशाली नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मृतका भारती कंवर (25) की मां राजबाला का कहना है कि उनका दामाद बेटी को दहेज के लिए परेशान करता था। सुसाइड से पहले बेटी ने इंस्टाग्राम पर भी स्टोरी शेयर की थी।

फंदा लगाकर किया सुसाइड

एसीपी (वैशाली नगर) आलोक गौतम ने बताया- बहरोड़ के कोटपूतली की रहने वाली भारती कंवर (25) ने सुसाइड किया है। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। करीब 3 साल पहले भारती ने गांव के ही रहने वाले आकाश सिंह के साथ भागकर लव-मैरिज की थी। शादी के बाद से वैशाली नगर स्थित कोस्मो कॉलोनी में वह अपने पति आकाश के साथ रह रही थी। आकाश और भारती दोनों एक प्राइवेट बैंक में जॉब करने लगे।

19 जुलाई की देर रात पति के सोने के बाद कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। आकाश ने जागने पर भारती को ढूंढा तो दूसरा कमरा अंदर से बंद मिला। काफी गेट खटखटाने के बाद भी कोई जबाव नहीं मिला। पड़ोसियों की मदद से धक्का देकर गेट खोलने पर कमरे में भारती फंदे से लटकी मिली।

सुसाइड की सूचना पर वैशाली नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद फंदे से शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनां को सौंप दिया।

दहेज के लिए करता था परेशान
मृतक भारती की मां राजबाला ने दामाद आकाश सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि आकाश सिंह नशे का आदी था। आए दिन वह भारती से मारपीट भी करता था। नशे में घर आकर आकाश के मारपीट करने के बारे में भारती ने कई बार कॉल कर बताया था। आ

कर समझाने की कहने पर भारती मना कर देती थी। रुपयों की मांग करने के साथ कहता था कि मां-बाप से तेरे हिस्से की जमीन जायदाद लेकर आ। नहीं तो तुझे नहीं रखूंगा, जान से खत्म कर दूंगा। तीन-चार दिन पहले भी बेटी ने कॉल कर दहेज के लिए टॉर्चर करने के बारे में बताया था।

इंस्टाग्राम पर लगाई थी स्टोरी
राजबाला का कहना है कि सुसाइड से पहले भारती ने इमोशन स्टोरी इंस्टाग्राम पर लगाई थी। स्टोरी देखकर घबराहट होने पर भारती को कॉल भी किया था, लेकिन उसने नहीं उठाया। इंस्टाग्राम पर लगाई स्टोरी कुछ देर लगे रहने के बाद हट गई थी। जिसके बाद अगले दिन सुबह भारती की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

जयपुर में स्कॉर्पियो गाड़ी से बैग चोरी:खरीदारी करने आए थे मार्केट, पत्थर मारकर तोड़ा विंडो मिरर

जयपुर में स्कॉर्पियो गाड़ी से बैग चोरी का मामला सामने आया है। खरीदारी करने मार्केट आने पर पत्थर मारकर बदमाशों