जयपुर में सहेली के भाई के एक महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। घर मिलने आने पर धोखे से नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर रेप किया। अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर पिछले डेढ़ साल तक देहशोषण करता रहा। चित्रकूट थाने में पीड़ित महिला ने आरोपी परिचित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (चित्रकूट) अंतिम शर्मा कर रही है।
पुलिस ने बताया- चित्रकूट नगर की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सहेली का भाई होने के कारण आरोपी को वह जानती थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। आरोप है कि फरवरी-2024 में मिलने के बहाने आरोपी घर आया। बातचीत के दौरान कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर धोखे से पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसके साथ रेप किया।
उसका अश्लील वीडियो अपने मोबाइल में बना लिया। होश आने पर विरोध करने पर मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाकर शांत करवा दिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर पिछले डेढ़ साल तक देहशोषण करता रहा। ब्लैकमेल कर देहशोषण से परेशान होकर पीड़िता ने चित्रकूट थाने में शिकायत दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
