Home » राजस्थान » बारिश में गिरा बिजली का पोल:आकलशाह बाबा और नंद बाबा के स्थान के पास हादसा, कोई हताहत नहीं

बारिश में गिरा बिजली का पोल:आकलशाह बाबा और नंद बाबा के स्थान के पास हादसा, कोई हताहत नहीं

खेजरोली नगरपालिका क्षेत्र में गुरुवार को बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। आकलशाह बाबा और नन्द बाबा के स्थान के पास एक बिजली का पोल अचानक गिर गया। गनीमत रही कि वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा जान-माल का नुकसान हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात से ही बारिश का दौर जारी था। सुबह जब लोगों ने देखा तो बिजली का पोल गिरा हुआ था। यह स्थान ग्रामीणों की श्रद्धा का केंद्र है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में लोग दर्शन और पूजा के लिए आते हैं। बारिश के कारण उस समय वहां कोई नहीं था, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ।

स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी। विभाग की टीम कुछ घंटों बाद मौके पर पहुंची। उन्होंने बिजली आपूर्ति बंद कर पोल हटाने का कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने विभाग के प्रति नाराजगी व्यक्त की। उनका कहना है कि कई खंभे जर्जर हो चुके हैं। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।

ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे। सभी पुराने और कमजोर पोलों को बदला जाए। इससे भविष्य में इस तरह के हादसे नहीं होंगे। प्रशासनिक अधिकारी और बिजली विभाग के प्रतिनिधियों ने मौके का मुआयना किया है। उन्होंने जांच के आदेश दिए हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मानसून फेस्ट में उमड़ी महिलाएं, देखें PHOTOS:डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी शामिल हुईं; डीएवी कॉलेज में हुआ आयोजन

अजमेर के डीएवी कॉलेज के खेल मैदान में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मातृ शक्ति की ओर से मानसून फेस्ट