Poola Jada
Home » राजस्थान » छात्र नेता की महारानी कॉलेज रजिस्ट्रार के स्टाफ से हाथापाई,VIDEO:कॉलेज का प्लास्टर गिरा था, फंड जारी करवाने पहुंचे थे; बाहर निकलने को कहा तो भिड़े

छात्र नेता की महारानी कॉलेज रजिस्ट्रार के स्टाफ से हाथापाई,VIDEO:कॉलेज का प्लास्टर गिरा था, फंड जारी करवाने पहुंचे थे; बाहर निकलने को कहा तो भिड़े

गुरुवार को जयपुर के महारानी कॉलेज की गर्ल्स हॉस्टल में एक कमरे का प्लास्टर गिर गया।

इसे लेकर छात्र नेता देव पलसानिया मरम्मत का फंड जारी करवाने रजिस्ट्रार राजकुमार कस्वां के ऑफिस में पहुंच गए। बहसबाजी हुई तो रजिस्ट्रार ने उन्हें कमरे से बाहर जाने को कह दिया।

इसके बाद उन्हें कमरे से बाहर निकालने के दौरान गार्ड और स्टाफ के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई। छात्रनेता ने कहा- दादागिरी करने की जरूरत नहीं है। बाहर निकलना सिखा दूंगा। बात करने दो बात करने आया हूं।

स्टाफ बार-बार बाहर रहने को कहता रहा।

घटना के बाद रजिस्ट्रार राजकुमार कस्वां अपनी गाड़ी में बैठ कर निकल गए। पूरा घटनाक्रम गुरुवार शाम 5 बजे का है।

दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी के महारानी कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल के कमरे की दीवार से गुरुवार को जर्जर प्लास्टर गिर गया था। इसके खिलाफ छात्र नेता देव पलसानिया कॉलेज कैंपस पहुंचे और प्रिंसिपल पायल लोढ़ा से हॉस्टल को रिपेयर करने की मांग की। जिस पर प्रिंसिपल ने उन्हें फंड नहीं मिलने की बात कही।

इसके बाद पलसानिया रजिस्ट्रार ऑफिस पहुंचे। जहां पलसानिया ने कॉलेज के लिए फंड की डिमांड की। जिस पर उनकी रजिस्ट्रार से बहस हो गई। गार्ड और स्टाफ के बीच धक्कामुक्की हुई, इसके बाद रजिस्ट्रार कॉलेज कैंपस छोड़कर निकल गए।

अब तस्वीरों में समझिए पूरा माजरा

रजिस्ट्रार ने पलसानिया को बाहर जाने को कहा तो स्टाफ और गार्ड के साथ धक्का मुक्की हो गई। छात्र नेता ने उंगली दिखाई तो स्टाफ ने झापड़ दिखाते हुए बाहर जाने को कहा।
रजिस्ट्रार ने पलसानिया को बाहर जाने को कहा तो स्टाफ और गार्ड के साथ धक्का मुक्की हो गई। छात्र नेता ने उंगली दिखाई तो स्टाफ ने झापड़ दिखाते हुए बाहर जाने को कहा।
दोनों एक दूसरे को धकियाते रहे, कभी कॉलर पकड़ते तो कभी धक्का देते।
दोनों एक दूसरे को धकियाते रहे, कभी कॉलर पकड़ते तो कभी धक्का देते।
गार्ड और स्टाफ ने छात्र नेता को कॉलर पकड़ा और धक्का देकर रजिस्ट्रार ऑफिस से बाहर किया।
गार्ड और स्टाफ ने छात्र नेता को कॉलर पकड़ा और धक्का देकर रजिस्ट्रार ऑफिस से बाहर किया।
इसके बाद रजिस्ट्रार राजकुमार कस्वां चैम्बर से चले गए।
इसके बाद रजिस्ट्रार राजकुमार कस्वां चैम्बर से चले गए।

बोले- बड़ा आंदोलन करेंगे

मामले को लेकर- पलसानिया ने कहा कि कॉलेज में प्रदेशभर से स्टूडेंट्स पढ़ने पहुंचती है। काफी स्टूडेंट्स कॉलेज के हॉस्टल में ही रहती है। जो बिल्डिंग सालों पुरानी होने को वजह से जर्जर हो चुकी है। अगर जल्द से जल्द उनकी रिपेयरिंग नहीं की है। तो हम कॉलेज प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

वहीं प्लास्टर गिरने के मामले को लेकर डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर रजिस्ट्रार और कुलगुरु को सूचित कर निर्देश देने की बात कही।

पढ़िए उनकी X पर की गई पोस्ट

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

मानसून फेस्ट में उमड़ी महिलाएं, देखें PHOTOS:डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी शामिल हुईं; डीएवी कॉलेज में हुआ आयोजन

अजमेर के डीएवी कॉलेज के खेल मैदान में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की मातृ शक्ति की ओर से मानसून फेस्ट