Home » राजस्थान » उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ध्वज की पूजा-अर्चना कर डिग्गी यात्रा को किया रवाना

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ध्वज की पूजा-अर्चना कर डिग्गी यात्रा को किया रवाना

सावन की रिमझिम बारिश के बीच जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर से डिग्गी कल्याण जी की भव्य पदयात्रा का शुभारंभ हुआ।राज्य की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने विधिवत ध्वज पूजा-अर्चना कर यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस अवसर पर विधायक गोपाल शर्मा और कई संत-महंत भी मौजूद रहे।

यात्रा में श्रद्धालुओं का अपार उत्साह देखने को मिला।हाथी,घोड़े,ऊंट, बैंड-बाजों के साथ यात्रा का शाही रूप दिखाई दिया।शिव-पार्वती,हनुमान और राधा-कृष्ण की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।

हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति वाली इस यात्रा में कई लोग कनक दंडवत करते हुए आगे बढ़ते नजर आए।जगह-जगह सेवार्थ स्टॉल्स पर फल,पानी,जूस आदि वितरित किए गए।

भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते दिखे।महिलाओं और युवतियों ने नृत्य कर अपनी भक्ति प्रकट की।इस बार सर्वाधिक संख्या में महिलाएं कनक दंडवत करती दिखाई दीं,जिससे यह पदयात्रा और भी विशेष बन गयी।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा- बारिश हो रही है और डिग्गी कल्याण जी का आशिर्वाद है।श्रद्धालुओं का उत्साह अपार है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक