Poola Jada
Home » राजस्थान » दो नए सीडब्ल्यूआर के लिए 55 लाख रुपए मंजूर-सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोला व रोजड़ा गांव में बनेंगे

दो नए सीडब्ल्यूआर के लिए 55 लाख रुपए मंजूर-सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के ढोला व रोजड़ा गांव में बनेंगे

जयपुर/पाली,31 जुलाई। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) के चीफ इंजिनियर (ग्रामीण) ने सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढोला व रोजड़ा के वाटरवर्क्स में नए सीडब्ल्यूआर के निर्माण की स्वीकृति जारी की है। स्थानीय विधायक व गोपालन, पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत के प्रयासों से स्वीकृति हुए दोनों सीडब्ल्यूआर के निर्माण पश्चात विधानसभा क्षेत्र के 22 गांवों में जलापूर्ति में सुधार होगा। मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बताया कि ढोला में 400 केएल यानी 4 लाख लीटर क्षमता का सीडब्ल्यूआर बनाया जाएगा। इसी तरह रोजड़ा में 50 हजार लीटर क्षमता का नया सीडब्ल्यूआर बनेगा। उन्होंने बताया कि ढोला सीडब्ल्यूआर के लिए 32.93 लाख रुपए तथा रोजड़ा सीडब्ल्यूआर के लिए 22.37 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है। श्री कुमावत ने बताया कि जवाई बांध से आने वाली पानी की सप्लाई रोजड़ा ग्राम की पहाड़ी पर बने जीएसआर की वजह से पानी की सप्लाई बाधित थी। रोजड़ा गांव में पिछले कई वर्षों से पानी का प्रेशर नहीं बनने के कारण टेल तक पानी नहीं जा रहा था और ग्रामवासी लंबे समय से पेयजल से वंचित थे। इस कारण ग्राउंड लेवल पर सीडब्ल्यूआर की आवश्यकता थी। इस सीडब्ल्यूआर के साथ पंम्पिग मशीनरी व पावर कनेक्शन भी प्रस्तावित है। सीडब्लयूआर के बनने से पानी की सप्लाई के दबाव में बढोतरी होगी, जिससे अंतिम छोर के घरों को भी पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।

22 गांवों के 31 हजार से ज्यादा लोग होंगे लाभांवित
ढोला गांव में सीडब्ल्यूआर का निर्माण कार्य पूरा होने से सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ढोला जागीर, ढोला शासन, केनपुरा, अनोपपुरा, बाबा गांव, बड़गावड़ा, बडली, बिढुड़ा, भाचुंदा, चाणोद, दौलपुरा, घणा, लापोद, पिचावा, बालराई, नवागुडा, खुनी गुडा, साकदरा, भावनगर, साली, पेनावा, सुंदेलाव के 31 हजार से ज्यादा की आबादी लाभांवित होगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक