Home » राजस्थान » चौपानकी पुलिस का बड़ा खुलासा: जेसीबी खरीद के बहाने 5.70 लाख की लूट, 5 आरोपी गिरफ्तार

चौपानकी पुलिस का बड़ा खुलासा: जेसीबी खरीद के बहाने 5.70 लाख की लूट, 5 आरोपी गिरफ्तार

भिवाड़ी जिले की चौपानकी थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए जेसीबी खरीद के बहाने की गई 5.70 लाख रुपये की लूट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लूटी गई रकम में से 4,98,500 रुपये बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से दो को बापर्दा गिरफ्तार कर पहचान गोपनीय रखी गई है।
एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि यह मामला 18 जुलाई का है, तेलंगाना निवासी करिन्गुला उपेन्द्र ने चौपानकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उपेन्द्र ने बताया कि उसके पूर्व जेसीबी चालक साकिर उर्फ भटला ने उसे सस्ते दाम पर जेसीबी खरीदवाने का झांसा देकर अपने गांव बुलाया था।
साकिर पर भरोसा करके उपेन्द्र 17 जुलाई को तेलंगाना से रवाना हुआ और अगले दिन सुबह करीब 8:30 बजे टपूकड़ा पहुंचा। वहां उसने साकिर को फोन किया, जिसके बाद साकिर अपनी मोटरसाइकिल से उसे लेने आया। वे दोनों चौपानकी के औद्योगिक क्षेत्र गंधौला पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद साकिर ने उपेन्द्र को सड़क पर इंतजार करने को कहा और खुद चला गया। उपेन्द्र जब पेशाब करने के लिए सड़क से नीचे उतरा, तभी एक सफेद स्विफ्ट कार आकर रुकी। कार में से दो लोग उतरे और उपेन्द्र को जबरन जमीन पर गिराकर उसका बैग छीन लिया। इस बैग में 5.70 लाख रुपये के अलावा कपड़े, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज थे। लूट को अंजाम देने के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक प्रशांत किरण के आदेश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में भिवाड़ी स्पेशल टीम, साइबर सेल और चौपानकी थाना पुलिस के जवान शामिल थे। टीम ने राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती क्षेत्रों में लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की।
लगातार दबिश और मानवीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने बुधवार 30 जुलाई को हरियाणा बॉर्डर के पास से तीन मुख्य आरोपियों साकिर उर्फ भटला, इरफान और ईसब को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें बापर्दा रखा गया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई रकम में से 4,98,500 रुपये बरामद कर लिए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि लूट में शामिल अन्य लोगों और बाकी रकम का पता लगाया जा सके। गिरफ्तार किए गए आरोपी साकिर उर्फ भटला मेव पुत्र रूस्तम (30) निवासी नूंह, हरियाणा, इरफान मेव पुत्र मुहीम (32) निवासी नौगांवा अलवर और ईसब मेव पुत्र कलीला (27) निवासी चौपानकी खैरथल तिजारा है। दो अन्य आरोपी की पहचान गोपनीय रखी गई है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक