Home » राजस्थान » जैसलमेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: तीन अलग-अलग मामलों में 5000 के दो इनामी समेत तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जैसलमेर पुलिस की बड़ी कामयाबी: तीन अलग-अलग मामलों में 5000 के दो इनामी समेत तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे के निर्देशन में पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में की गई तीन बड़ी कार्यवाहियों में तीन कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में 5000 रुपये का इनामी हार्डकोर हिस्ट्रीशीटर, हत्या के प्रयास का वांछित अपराधी और एक अन्य 5000 रुपये का स्थायी वारंटी शामिल है। पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं।
राजकार्य में बाधा पहुँचाने का 5000 का इनामी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार
यह मामला 14 अप्रैल 2025 का है, जब भणियाणा थाना पुलिस वारंटियों को पकड़ने गई थी। उसी दौरान पुलिस टीम पर हमला कर सरकारी काम में बाधा डाली गई। इस घटना के मुख्य आरोपी और 5000 रुपये के इनामी हार्डकोर अपराधी अब्दुल करीम उर्फ करीम खां निवासी पनासर थाना भणियाणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल की गई थार जीप भी जब्त की गई। इस कार्रवाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार और वृताधिकारी भवानीसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
हत्या के प्रयास का फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार
15 फरवरी को भणियाणा में एक व्यक्ति के साथ गंभीर मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना में शामिल आरोपी समीउल्ला (22) निवासी पन्नासर थाना भणियाणा लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर बनी टीम ने आसूचना संकलन के आधार पर समीउल्ला को दबोच लिया। यह कार्रवाई भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार और वृताधिकारी भवानीसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में हुई।
5000 का स्थायी वारंटी मोहनगढ़ पुलिस ने दबोचा
वांछित वारंटियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मोहनगढ़ थाना पुलिस ने 5000 रुपये के इनामी स्थायी वारंटी सुनील उर्फ बबलू खटीक निवासी घड़साना श्रीगंगानगर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। यह वारंटी लंबे समय से फरार था। यह गिरफ्तारी वृताधिकारी गजेन्द्रसिंह चम्पावत के सुपरविजन में थानाधिकारी नाथूसिंह के नेतृत्व में की गई।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने इन सभी सफल ऑपरेशनों के लिए पुलिस टीमों की सराहना की है। इन कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि जैसलमेर पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक