राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को समर्पित एक और क्रांतिकारी पहल के तहत आज आर.एस.बी.टी.सी. हीरापुरा टर्मिनल (अजमेर रोड) से खाटू श्यामजी मंदिर बस स्टैंड तक नवीन उपनगरीय बस सेवा का शुभारंभ किया गया।
यह महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री माननीय श्री भजनलाल शर्मा जी के सशक्त नेतृत्व, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बेरवा जी की सतत निगरानी एवं परिवहन सचिव श्रीमती सूची त्यागी जी की कार्यदक्षता के फलस्वरूप साकार हो सकी है। यह सेवा न केवल आम यात्रियों के लिए सुविधाजनक सिद्ध होगी, बल्कि धार्मिक श्रद्धालुओं को भी सीधी, सुलभ और सस्ती परिवहन सुविधा उपलब्ध कराएगी।
🔷 प्रशासनिक प्रक्रिया और संचालन:
इस रूट को राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया एवं इसका कर निर्धारण भी सरकार द्वारा निर्धारित उपनगरीय टैक्स श्रेणी में किया गया।
इस रूट पर पहले परमिटधारी के रूप में कपिल ढाका एवं नितिन सोमरा को परमिट प्रदान किया गया।
इन परमिटों को प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जयपुर द्वितीय धर्मेन्द्र कुमार जी द्वारा जारी किया गया।
पहले परमिट धारकों को जिला परिवहन अधिकारी जयपुर द्वितीय अतुल शर्मा द्वारा प्रदान किया गया इस समय परिवहन निरीक्षक अनिल बसवाल भी उपस्थित रहे !
🛣️ मार्ग विवरण (Route Map):
हीरापुरा (अजमेर रोड) – नेहरू नगर पुलिया – 200 फीट बायपास (खंडेलवाल ढाबा) – शेरावत जूस सेंटर (सीकर रोड) – हरमाड़ा थाना – तोड़ी मोड़ – रामलीयावाला – राजावास – टाटीयावास टोल प्लाजा – रामपुरा डाबड़ी – जयपुर बस स्टैंड चौमूं – राठस्वामी बाग – PWD कार्यालय – हाड़ोता मोड़ – उदयपुरिया मोड़ – लोहारवाड़ा – गोविंदगढ़ – नांगलकलां – सरगोठ – रींगस तिराहा – खाटू मोड़ – कोटड़ी मोड़ – खाटू श्याम मंदिर बस स्टैंड।
📏 कुल दूरी: लगभग 85 किलोमीटर
🚍 सेवा की विशेषताएं:
उपनगरीय मार्ग होने के कारण इस रूट पर संचालित बसों पर कर दरें कम होंगी, जिससे यात्रियों को कम किराये में यात्रा सुविधा मिलेगी।
इस सेवा से हीरापुरा से लेकर रोड नंबर 14 व सीकर रोड के आसपास के नागरिकों को सीधी एवं नियमित बस सेवा उपलब्ध होगी।
इससे पहले इन्हें सिंधी कैंप या चौमू पुलिया से होकर यात्रा करनी पड़ती थी, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी।
यह सेवा अवैध रूप से संचालित वाहनों पर प्रभावी नियंत्रण लाने में भी सहायक सिद्ध होगी।
🌟 जनहित में ऐतिहासिक पहल:
इस उपनगरीय रूट की शुरुआत राज्य सरकार की आमजन केंद्रित दूरदर्शिता का स्पष्ट प्रमाण है। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार निरंतर सुलभ, सुरक्षित एवं संगठित परिवहन प्रणाली की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है। यह सेवा विशेषकर धार्मिक तीर्थयात्रियों एवं दैनिक यात्रियों को समर्पित एक अनुकरणीय पहल है।
