सीकर के गोकुलपुरा थाना पुलिस ने एक डोडा-पोस्त सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ट्रक ड्राइवर का काम करने लगा था। आरोपी को ह्यूमन इंटेलिजेंस के ज़रिए राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के पास से पकड़ा गया।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई खुलासे होने की उम्मीद है। आरोपी की पहचान देवीपुरा बानी स्कूल निवासी उखम उर्फ हुकुम सिंह (34) के रूप में हुई है।
अब जानिए कैसे पहुंची पुलिस आरोपी तक
- जांच गोकुलपुरा थानाधिकारी को सौंपी: सीकर की उद्योग नगर थाना पुलिस ने नवलगढ़ पुलिया के नीचे 13 जुलाई को शंकरलाल गुर्जर निवासी देवीपुरा को 6.156 किलोग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करके इन्वेस्टिगेशन शुरू की। मामले की जांच गोकुलपुरा थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल को सौंपी गई।
- संभावित स्थानों पर दबिश दी, आरोपी नही मिला: इंस्पेक्टर प्रीति बेनीवाल ने इस मामले की जांच करते हुए जब आरोपी श्योपाल से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह डोडा पोस्त देवीपुरा गोठड़ा निवासी हुकुम सिंह उर्फ नरसी से खरीद कर लाया था। पुलिस ने हुकुम सिंह के संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन आरोपी का कुछ पता नहीं चल पाया।
- पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर बना:पुलिस को ह्यूमन इंटेलिजेंस से सूचना मिली कि आरोपी ट्रक ड्राइविंग का काम करने की आड़ में पिछले करीब 18 दिनों से दिल्ली, गुजरात की तरफ फरार है। पुलिस ने अपने ह्यूमन इंटेलिजेंस के जरिए आरोपी का पीछा करना शुरू किया।
- गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से पकड़ा: पुलिस ने आरोपी की रींगस, जयपुर ट्रांसपोर्ट एरिया,अजमेर विजयनगर,उदयपुर सहित कई इलाकों में तलाश की। इसके बाद आरोपी उखम उर्फ हुकुम सिंह (34) निवासी देवीपुरा बणी स्कूल के पास गोठड़ा को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर के नजदीक से पकड़ लिया। आरोपी की गिरफ्तारी में कांस्टेबल जयसिंह और विकास सहित टीम की भूमिका रही।
- पूछताछ में खुलासे की उम्मीद :पुलिस के मुताबिक आरोपी हुकुम सिंह काफी समय से डोडा पोस्त सप्लाई करने का काम कर रहा था। अब पुलिस इससे पूछताछ कर रही है कि यह माल कहां से लाता और फिर कहां-कहां इसकी सप्लाई करता था।

Author: Kashish Bohra
Post Views: 26