Home » राजस्थान » खेतड़ी मोड़ पर ट्रोले ने टैंकर को मारी टक्कर:ट्रैक्टर ड्राइवर बचा, जाम लगने से वाहन चालकों को हुई परेशानी

खेतड़ी मोड़ पर ट्रोले ने टैंकर को मारी टक्कर:ट्रैक्टर ड्राइवर बचा, जाम लगने से वाहन चालकों को हुई परेशानी

नीमकाथाना में शनिवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे खेतड़ी मोड़ पर एक ट्रोले ने सामने से आ रहे टैंकर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टैंकर सड़क पर पलट गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धमाके की आवाज से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

हादसे के चलते सड़क पर कई मिनट तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। हालांकि राहत की बात रही कि इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपर और ट्रेलर जैसे भारी वाहन अक्सर नीमकाथाना के मुख्य चौराहों से गुजरते हैं और कई बार ऐसे वाहन हादसों की वजह बनते हैं। लोगों ने इस ओर प्रशासन से सख्ती बरतने की मांग की है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क से टैंकर को हटवाया। इसके बाद यातायात को सामान्य किया गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक