Home » राजस्थान » 11 लाख के मोबाइल लेकर भागा दुकानदार:पेमेंट लेने पहुंचे कंपनी प्रतिनिधि को शॉप पर लगे मिले ताले; फरवरी में की थी डिलीवरी

11 लाख के मोबाइल लेकर भागा दुकानदार:पेमेंट लेने पहुंचे कंपनी प्रतिनिधि को शॉप पर लगे मिले ताले; फरवरी में की थी डिलीवरी

सीकर के कोतवाली थाना इलाके में मोबाइल शॉप चलने वाला युवक 10 लाख के आईफोन लेकर फरार हो गया। उसने कंपनी से माल तो खरीद लिया। लेकिन पेमेंट नहीं किया। अब कंपनी के प्रतिनिधि ने मामला दर्ज करवाया है।

चूरू निवासी दिलीप कुमार गोलवा ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह अंरदास टेलीवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जयपुर के अधिकृत अधिकारी हैं। उनकी कंपनी राजस्थान के कई शहरों में एप्पल मोबाइल बेचने का काम करती है।

11 लाख के मोबाइल लेकर भागा

सीकर में डिजिटल मोबाइल हाउस जिसकी प्रोपराइटर खुर्शीदा बानो है, डिजिटल मोबाइल हाउस का पूरा काम खुर्शीदा का बेटा बिलाल शेख देखता है। वह भी उनकी कंपनी से मोबाइल खरीदता था। पिछले 1 साल से वह मोबाइल खरीद रहा था। फरवरी में बिलाल ने कंपनी में 10 लाख 92 हजार 912 रुपए के एप्पल मोबाइल का ऑर्डर दिया।

कई कंपनियों से करता खरीद्दारी

जिसकी डिलीवरी कंपनी द्वारा 27 फरवरी को कर दी गई। ऐसे में बिलाल ने कहा कि 10 दिन में वह पेमेंट कर देगा। लेकिन जब दिलीप कुमार 10 दिन बाद पेमेंट लेने के लिए वहां गया तो उसे दुकान पर ताले लगे हुए मिले। आसपास के दुकानदारों ने उसे बताया कि बिलाल कई मोबाइल कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर से माल लेकर फरार हो गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई विद्याधर सिंह कर रहे हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

Sant Premanand ji Maharaj: वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को मिली जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पोस्ट से साधु-संतों में आक्रोश

वृंदावन के मशहूर संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। मध्य प्रदेश के सतना निवासी एक