सीकर के कोतवाली थाना इलाके में 35 साल के युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक ने अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड किया। युवक सुबह अखबार बांटकर घर पर आया था। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
कोतवाली पुलिस थाने के एएसआई विद्याधर सिंह ने बताया- मृतक का नाम राहुल शर्मा (35) पुत्र पवन कुमार शर्मा है जो सीकर में पोलो ग्राउंड के पास रहता था। सुबह सूचना मिली कि राहुल की डेडबॉडी एसके अस्पताल की मॉर्च्युरी में है। जहां पहुंचकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक युवक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता है। इसके साथ ही वह सुबह अखबार बांटने का काम भी करता है। आज सुबह अखबार बांटकर सुबह घर पर लौटा। इसके बाद उसने कमरे में जाकर फांसी का फंदा बनाया और सुसाइड कर लिया। मृतक के दो बच्चे हैं। मामले में परिजनों के द्वारा मृग रिपोर्ट दी गई है।
